मुंडावर (अलवर). क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सोमवार को एसडीएम रामसिंह राजावत और पीसीसी सचिव ललित यादव ने अधिकारियों की बैठक ली.
यह भी पढ़ें: देश के सर्वाधिक संक्रमण वाले 5 राज्यों में राजस्थान शामिल, 2 लाख पहुंचा एक्टिव केस
बैठक में एसडीएम ने ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए ललित यादव ने इसमें व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं कोविड केयर सेंटर में सुविधाओं को बढ़ाने और आइसोलेशन सेंटरों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, 4 दुकानें सीज
जिले में जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन के उल्लंघन पर बस स्टैंड पर स्थित चार किराना दुकानों को सीज किया गया है. एसडीएम रामसिंह राजावत ने यह कार्रवाई की. साथ ही अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन, गैर अनुमति दुकान खोलने के मामले में कुछ दुकानों के चालान भी काटे.
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने की ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा...ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिलीवरी शीघ्र कराने के निर्देश
राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद जिला प्रशासन इसकी धरातल पर सख्ती से पालना कराने में जुट गया है.