अलवर. मंगलवार को चिकानी क्षेत्र के छात्रों की ओर से अपने अंग्रेजी टीचर प्रशांत खंडेलवाल के ट्रांसफर को रुकवाने के लिए शहर में अर्धनग्न रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने भवानी तोप चौराहे से पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के निवास तक अर्धनग्न रैली निकाली. वहीं जितेंद्र सिंह के आवास पर छात्रों ने उनके निजी सचिव को ज्ञापन दिया.
बता दें कि चिकानी क्षेत्र स्थित बहादुरपुर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया. स्कूली छात्रों की रैली टीकाराम जूली के निवास पर गई. जहां उनके भी शहर से बाहर होने पर उनके निजी सचिव को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं छात्रों ने शिक्षक प्रशांत खंडेलवाल का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि उनका स्थानांतरण निरस्त नहीं किया तो छात्र विद्यालय में नहीं पढ़ेंगे. छात्रों का कहना है कि शिक्षक ने पढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत की है.
यह भी पढ़ें. भारतीय सेना की अलवर इकाई ने महात्मा गांधी को याद करते हुए की 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत
साथ ही छात्रों ने बताया कि अंग्रेजी शिक्षक यहां 4 साल से अध्यापक के रूप में सेवा दे रहे हैं. वह हमें दिन में भी और रात में भी जब भी जरूरत पड़ती थी पढ़ाते थे. साथ ही इंग्लिश की अलग से क्लासेज लगाते थे. इसके साथ-साथ इंग्लिश स्पोकिंग भी हमें अलग से सिखाते थे. छात्रों ने बताया कि हमारे प्रशांत सर द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के साथ रहकर अन्य विषयों की भी तैयारी करवाते थे. जो विद्यालय में गरीब विद्यार्थी पढ़ते थे, उनके लिए खुद के पैसों से उनको स्कूली ड्रेस दिलावाते थे.
यह भी पढ़ें. पपला फरारी मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी ने किया गिरफ्तार
छात्रों के मुताबिक स्कूल में जब से अध्यापक आए हैं. तब से स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है और बेहतर परिणाम हर साल आए हैं. इसलिए छात्रों से निवेदन है कि इस स्थानांतरण को रूकवा दिया जाए. वहीं छात्रों का कहना है कि हम इसका विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और मांग नहीं मानी गई तो विद्यालय में नहीं पढ़ेंगे.