ETV Bharat / state

सरिस्का क्षेत्र में हुई तेज बारिश, तो नदी में आया पानी - सरिस्का सहित कई क्षेत्रों में पानी

अलवर में बुधवार को भी तेज बारिश हुई. इसके चलते जिले के सरिस्का सहित कई क्षेत्रों में पानी जमा हो गया. बरसाती नदियां भी चलने लगीं हैं.

Sariska receives good rain, water seen in river
सरिस्का क्षेत्र में हुई तेज बारिश, तो नदी में आया पानी
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:23 PM IST

अलवर. जिले में 2 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. सरिस्का के जंगल व आसपास क्षेत्र में बुधवार को भी तेज बारिश हुई. जिसके बाद सरिस्का, मालाखेड़ा व आसपास के क्षेत्रों में चारों तरफ पानी जमा हो गया. तेज बारिश के चलते नटनी का बारा पर बारा बीयर नदी में पानी चलता हुआ नजर आया. यह देखकर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण खुश दिखाई दिए. क्योंकि नदी में पानी आने से आसपास क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

मानसून की आवक के साथ ही अलवर व आसपास क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. 2 दिन से हो रही बारिश के बाद लोगों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली. तो वहीं बारिश के बाद से सरिस्का के जंगल में पानी नजर आया. सभी तालाबों में पानी पहुंचा है. सरिस्का क्षेत्र से निकलने वाली नदी में पानी का फ्लो तेज हो गया है. अलवर में बरसाती नदियां हैं. इन नदियों में केवल बारिश के समय में ही पानी नजर आता है. नटनी का बारा क्षेत्र में बारा बियर नदी चलती हुई दिखाई दी.

पढ़ें: मानसून के आगमन की बारिश में डूबा श्रीगंगानगर मुख्यालय, 5 घंटे बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी

नदी का पानी शहर के जयसमंद बांध में भी पहुंचा. जयसमंद बांध की तलहेटी में भी पानी नजर आया. जयसमंद बांध की नहर में कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन की तरफ से एक करोड़ रुपए लागत से सफाई करवाई गई थी. इस बार जयसमंद बांध में ज्यादा पानी आने की संभावना है. क्योंकि नटनी का बारा से जयसमंद की तरफ जाने वाली नहर में जगह-जगह अतिक्रमण हो गया था. इसलिए बारिश के दौरान पानी जयसमंद बांध में नहीं पहुंच पाता था.

पढ़ें: 28-29 जून को बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जानिए अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

अलवर में दो दिन से हो बारिश के चलते थानागाजी, मालाखेड़ा, सरिस्का क्षेत्र के गांव में पानी जमा हो गया है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि रबी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की तरफ से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

अलवर. जिले में 2 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. सरिस्का के जंगल व आसपास क्षेत्र में बुधवार को भी तेज बारिश हुई. जिसके बाद सरिस्का, मालाखेड़ा व आसपास के क्षेत्रों में चारों तरफ पानी जमा हो गया. तेज बारिश के चलते नटनी का बारा पर बारा बीयर नदी में पानी चलता हुआ नजर आया. यह देखकर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण खुश दिखाई दिए. क्योंकि नदी में पानी आने से आसपास क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

मानसून की आवक के साथ ही अलवर व आसपास क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. 2 दिन से हो रही बारिश के बाद लोगों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली. तो वहीं बारिश के बाद से सरिस्का के जंगल में पानी नजर आया. सभी तालाबों में पानी पहुंचा है. सरिस्का क्षेत्र से निकलने वाली नदी में पानी का फ्लो तेज हो गया है. अलवर में बरसाती नदियां हैं. इन नदियों में केवल बारिश के समय में ही पानी नजर आता है. नटनी का बारा क्षेत्र में बारा बियर नदी चलती हुई दिखाई दी.

पढ़ें: मानसून के आगमन की बारिश में डूबा श्रीगंगानगर मुख्यालय, 5 घंटे बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी

नदी का पानी शहर के जयसमंद बांध में भी पहुंचा. जयसमंद बांध की तलहेटी में भी पानी नजर आया. जयसमंद बांध की नहर में कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन की तरफ से एक करोड़ रुपए लागत से सफाई करवाई गई थी. इस बार जयसमंद बांध में ज्यादा पानी आने की संभावना है. क्योंकि नटनी का बारा से जयसमंद की तरफ जाने वाली नहर में जगह-जगह अतिक्रमण हो गया था. इसलिए बारिश के दौरान पानी जयसमंद बांध में नहीं पहुंच पाता था.

पढ़ें: 28-29 जून को बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जानिए अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

अलवर में दो दिन से हो बारिश के चलते थानागाजी, मालाखेड़ा, सरिस्का क्षेत्र के गांव में पानी जमा हो गया है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि रबी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की तरफ से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.