ETV Bharat / state

मिट्टी बचाओ अभियान के 50 दिन पूरे , जग्गी महाराज बोले-मिट्टी संकट पर तुरंत ध्यान दें किसान - Sadhguru Jaggi Vasudev message on saving soil

मिट्टी बचाओ अभियान के 50 दिन पूरे होने के बाद सद्गुरु जग्गी महाराज कृषि योग्य भूमि के महत्व को समझाने के लिए जयपुर से दिल्ली जाते समय बहरोड़ (Soli save campaign by Sadhguru Jaggi Vasudev) रूके. किसानों को संबोधित करते हुए जग्गी महाराज ने कहा कि दुनिया में मिट्टी का संकट बढ़ रहा है. इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए. बता दें कि जग्गी महाराज ने मार्च महीने में 100 दिन की 30000 किलोमीटर के मोटरसाइकिल यात्रा 'जर्नी टू सेव सॉइल' की शुरुआत की थी.

Sadhguru Jaggi Vasudev message on saving soil in Alwar
मिट्टी बचाओ अभियान के 50 दिन पूरे , जग्गी महाराज बोले-मिट्टी संकट पर तुरंत ध्यान दें किसान
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:53 PM IST

बहरोड़. मिट्टी बचाओ अभियान के 50 दिन पूरे होने के बाद सद्गुरु जग्गी महाराज कृषि योग्य भूमि के महत्व को समझाने के लिए जयपुर से दिल्ली जाते समय बहरोड़ रूके. जहां पर उनका स्वागत कार्यक्रम किया गया. किसानों को संबोधित करते हुए जग्गी महाराज ने कहा कि दुनिया में मिट्टी का संकट बढ़ रहा (Sadhguru Jaggi Vasudev message on saving soil) है. इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए. जिससे संपदा भी बचेगी और किसानों को फायदा भी होगा.

जग्गी महाराज ने मार्च महीने में 100 दिन की 30000 किलोमीटर के मोटरसाइकिल यात्रा 'जर्नी टू सेव सॉइल' (Journey To Save Soil campaign) की शुरुआत की थी. यह यात्रा शनिवार को बहरोड़ पहुंची थी, जहां पर किसानों का कार्यक्रम रखा गया था. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिट्टी बचाना ही उनका पहला उद्देश्य है. जिससे किसानों की उपज बढ़ेगी. किसानों को खेती करने के लिए जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए. रासायनिक उत्पादनों से बचना चाहिए. अगर हम रासायनिक उत्पादों व अन्य चीजों को खेतों में डालेंगे, तो उसका प्रभाव फसल के साथ-साथ मनुष्य पर पड़ेगा. इसलिए पिछले जमाने के तौर-तरीकों से खेती करनी चाहिए. इसके बाद जग्गी महाराज दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जहां पर उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा का समापन करेंगे. इस दौरान वे किसानों की इनकम बढ़ाने और किस तरह मिट्टी को बचाया जाए इस पर अपने विचार रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.