अलवर. शनिवार को जिले में पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा और हाल ही में आए विधानसभा चुनाव परिणाम पर कई बयान दिए. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से हरियाणा में भाजपा सरकार बना रही है, वो सब देख रहे हैं. लंबे समय तक भावनात्मक रूप से कोई भी पार्टी किसी को गुमराह नहीं कर सकती है.
वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र में आए चुनाव परिणाम पर बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अगर थोड़ी और मेहनत करते तो परिणाम अलग हो सकते थे. अभी सबसे बड़े दल के रूप में भाजपा सामने आई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी किस तरह से सरकार बना रही है, यह सब देख रहे हैं. आम जनता भाजपा सरकार से नाखुश थी. इसलिए उनको पूर्ण बहुमत नहीं मिला. यह जो परिणाम आया है, यह भाजपा के खिलाफ आया है. उन्होंने कहा कि, लगातार भावनात्मक रूप से आप लोगों को गुमराह नहीं कर सकते हैं.
पढ़ें: हाइब्रिड फार्मूले पर गजब की स्थिति ना पायलट जीते, ना धारीवाल हारे..यह है वजह
उन्होंने कहा कि धरातलीय स्तर के मुद्दे पर समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है. स्थानीय मुद्दे को लेकर राजनीति करनी चाहिए. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि पार्टी ने वहां स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था. सचिन पायलट ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां तत्परता से आम जनता और लोगों के हितों के लिए कार्य किया जा रहा है. जबकि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार नहीं है, वहां बेहतर काम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जिन राज्यों में कांग्रेस संगठन कमजोर है, वहां पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.