बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश लोगों को कोरोनावायरस से डराने के लिए गलत तरीके से सोशल मिडिया पर इसका प्रचार कर रहा था. पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बदमाश तक पहुंचकर उसको गिरफ्तार कर लिया है.
बानसूर कार्यवाहक थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद यादव ने बताया कि नरेश जाट ने लोगों में भय व्याप्त करने के लिए कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई. साथ ही लोगों में डर का माहौल पैदा किया. इस पर उक्त शख्स की पहचान कर उसको गांव चतरपुरा से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसका मोबाइल को जप्त किया गया है.
ये पढ़ेंः COVID-19: राजस्थान में कोरोना के 4 नए मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 36
वहीं बानसूर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, वह अपना सहयोग दें और इस संकट की घड़ी में अपने घरों में ही रहे. घरों से बाहर ना निकले. जिससे कि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. साथ ही उक्त शख्स को बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा के समक्ष पेश किया गया. जहां युवक से पूछताछ की गई. जिसके बाद युवक को लॉकअप में बंद कर दिया गया है. साथ ही बानसूर पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं जिससे कि लोगों को ऐसी अफवाहों से बचाया जा सके.