भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में एक बार फिर दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में एक कमरे के अंदर बंधक बनाकर 8 लाख रुपए की लूट को अंजाम दे (Rs 8 lakh looted from businessman) डाला. वारदात सुबह 11 बजे की बताई जा रही है. पीड़ित के थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे.
जानकारी के अनुसार तावडू के रहने वाले संजय गोयल का ढाबा कंपलेक्स, भिवाड़ी में इलेक्ट्रिकल्स का बिजनेस है. कई दिनों से संजय के पास सुमित नाम के युवक का फोन आता रहा था. युवक संजय से उसकी आरा मशीन पर काम पर रखने के लिए कह रहा था. शनिवार सुबह 11 बजे सुमित का फोन आया और उसने संजय को कहरानी स्थित लाल कोठी पर बुलाया. जब संजय गोयल कहरानी पहुंचा, तो वह उसे पैदल पैदल थोड़ी दूर पर स्थित एक लेबर कॉलोनी में कमरे में ले गया.
पढ़ें: Alwar Bank Loot : हथियार की नोक पर 10 मिनट में लूटे तीन लाख रुपए
वहां पर पहले से ही मौजूद 3 लोगों ने एक साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. तभी एक युवक ने संजय की बाहर खड़ी गाड़ी में से 8 लाख रुपए निकाल लिए. पैसे लेकर चारों बदमाश कॉलोनी के पीछे खेतों में फरार हो गए. जब पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तो सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली. इसमें बदमाश व्यापारी के पैसे ले जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.