बानसूर (अलवर). जिले में जिला पार्षद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों की घोषणा होने के बाद सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच भाजपा से निष्कासित पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा भी बानसूर पंचायत समिति के चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि बानसूर में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. लेकिन अगर टिकट का वितरण गलत हुआ तो फिर निर्दलीय के साथ अपना बोर्ड बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा से निष्कासित के बाद वह कांग्रेस में कभी नहीं जाएंगे. वह बीजेपी के लिए ही काम करते रहेंगे और बानसूर पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनाने में भी पूरी मेहनत से कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ें. शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप
उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में बानसूर में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी नजर भाजपा के टिकट वितरण पर रहेगी. अगर टिकट वितरण सही होता है तो वह भारतीय जनता पार्टी का प्रधान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और कांग्रेस का बोर्ड नहीं बनने दिया जाएगा.