अलवर. प्रदेश के अलवर में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में (Road Accidents in Alwar) दो लोगों की मौत हो गई. राजगढ़ थाना क्षेत्र बूचपुरी गांव में सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया व इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ अलवर शहर के हनुमान चौराहे के पास ट्रेलर व बाइक की टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उसका आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
अमर चंद ने बताया कि भतीजा पुखराज निवासी भरतपुर हाल निवासी तुलेडा रोड पर रहता था. पुखराज एमआईए स्थित एक कंपनी में काम करता था व कंपनी से घर लौट रहा था. रास्ते में हनुमान सर्किल के पास ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें पुखराज की (Two Died in Alwar) मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रेलर को जप्त कर लिया और उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने कहा कि पुखराज कंपनी में कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मृतक पुखराज के दो छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें : बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा: निजी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत, 2 की मौत...10 घायल
जबकि दूसरे हादसे में मृतक के परिजन राजेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक विक्रम मीणा बूचपूरी गांव का रहने वाला था. वो पैदल अपनी दुकान पर सोने के लिए जा रहा था. रास्ते में पीछे से तेज गति में आ रहे बाइक सवार अशोक कुमार निवासी सालोली ने उसको टक्कर मार दी. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए तुरंत राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक दिव्यांग था. बोलने और सुनने में असमर्थ था. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द किया. परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की गई है.