किशनगढ़बास (अलवर). सोमवार रात अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.
बास पुलिस के एएसआई सूबे सिंह ने बताया कि ज्ञान सिंह पुत्र कृपाल सिंह उम्र 39 वर्ष जाति सरदार निवासी गांव चामरोदा तहसील किशनगढ़ बास अलवर का रहने वाला था, जो किशनगढ़ बास मेगा हाईवे पर स्थित विजय होटल में कार्य करता था. सोमवार रात्रि करीब 11:30 बजे ज्ञान सिंह होटल से कार्य समाप्त कर अपने घर गांव चामरोदा आ रहा था. जहां रास्ते में बटाला के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- अलवर : बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
मंगलवार दोपहर परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. बता दें कि मृतक युवक के 6 बच्चे भी हैं. अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला वही था.