अलवर. जिले के थानागाजी क्षेत्र बाल की ढाणी के पास शनिवार को अचानक कार के आगे नील गाय आने से कार असंतुलित होकर पलट (Car Overturned Uncontrollably) गई. जिससे कार पलट गई. कार में बैठे करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं तीन अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतक के पड़ोसी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक चंदाराम (57) पुत्र धन्नाराम निवासी काठाली की ढाणी बसई जोगियान का रहने वाला था. वह यहां खेती बाड़ी का कार्य करता था. मृतक के दो लड़के एक लड़की हैं. तीनों की शादी हो चुकी है. मृतक चंदाराम अपने तीन साथी महेश, रामलाल और राजू के साथ कार में अपने गांव बसई जोगियान से मुंडावरा किसी का काम से जा रहा था. उसके बाद मृतक चंदाराम वापस अपने गांव लौट रहा था. तभी थानागाजी और मुंडावरा के नीचे बाल की ढाणी के पास कार के आगे नील गाय आ गई. जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया कार पलट गई.
पढ़ें: Accident in Barmer : अनियंत्रित होकर कार पलटी, हादसे में एक की मौत, दो घायल
हादसे के दौरान कार चला रहे चंदाराम गुर्जर की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. अलवर, दोसा और जयपुर क्षेत्र में आए दिन सड़क पर नीलगाय आने के कारण हादसों की शिकायतें मिलती है. हाईवे के दोनों तरफ जंगल क्षेत्र होने के कारण नीलगाय आसपास गांव में रहती है और अचानक सड़क पर आ जाती है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए नीलगाय वाले क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाए गए हैं. लेकिन उसके बाद भी लोग तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं. जिसके चलते हादसे हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वहीं पुलिस ने कहा कि परिजनों का अस्पताल में इलाज जारी है.