ETV Bharat / state

अलवर: लोडेड देसी कट्टे के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार - reward crook arrested

अलवर के रामगढ़ में एमआईए थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह इनामी बदमाश भरतपुर जिले का रहने वाला है. इसके खिलाफ कई अन्य थानों में भी मामला दर्ज है.

एमआईए थाना पुलिस  क्राइम की खबर  ढाई हजार रुपए का इनामी बदमाश  alwar news  ramgarh news  reward of two thousand rupees  crime news  MIA police station
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 4:56 PM IST

रामगढ़ (अलवर). उद्योग नगर थाना पुलिस ने कई साल से फरार चल रहे ढाई हजार रुपए के इनामी बदमाश अलीम उर्फ अल्ली निवासी सहसन थाना जुरहेर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध देसी कट्टा लोडेड 315 बोर जब्त किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे कई अन्य वारदातें खुलने की संभावना है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी अलीम, नौगांवा और राजगढ़ में वांछित चल रहा है. उसके बाद से कई थानों में उसकी तलाश थी और उसके खिलाफ वारंट जारी है. एमआईए थाना अधिकारी शिवलाल गुर्जर ने बताया कि इनामी बदमाश अलीम को कंजर बस्ती घेघोली के समीप पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए फोन पर सूचना मिली थी, जो इनामी बदमाश अलीम कंजर बस्ती घेघोली में बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम रविवार शाम को करीब 8 बजे घेघोली पहुंची. ऐसे में मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति नट बस्ती को जाने वाले रास्ते की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर आया, जिसे पुलिस ने घेरकर बड़ी मुश्किल से पकड़ा. पूलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अलीम उर्फ अल्ली पुत्र झडमल जाती मेव निवासी भरतपुर होना बताया.

यह भी पढ़ेंः शिवाजी पार्क थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

आरोपी की तलाशी लेने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा बिना लाइसेंस का बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. आरोपी के खिलाफ अलवर सहित कई जिलों में 7 मुकदमे दर्ज हैं, विभिन्न थाना पुलिस को आरोपी की तलाश है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

रामगढ़ (अलवर). उद्योग नगर थाना पुलिस ने कई साल से फरार चल रहे ढाई हजार रुपए के इनामी बदमाश अलीम उर्फ अल्ली निवासी सहसन थाना जुरहेर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध देसी कट्टा लोडेड 315 बोर जब्त किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे कई अन्य वारदातें खुलने की संभावना है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी अलीम, नौगांवा और राजगढ़ में वांछित चल रहा है. उसके बाद से कई थानों में उसकी तलाश थी और उसके खिलाफ वारंट जारी है. एमआईए थाना अधिकारी शिवलाल गुर्जर ने बताया कि इनामी बदमाश अलीम को कंजर बस्ती घेघोली के समीप पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए फोन पर सूचना मिली थी, जो इनामी बदमाश अलीम कंजर बस्ती घेघोली में बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम रविवार शाम को करीब 8 बजे घेघोली पहुंची. ऐसे में मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति नट बस्ती को जाने वाले रास्ते की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर आया, जिसे पुलिस ने घेरकर बड़ी मुश्किल से पकड़ा. पूलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अलीम उर्फ अल्ली पुत्र झडमल जाती मेव निवासी भरतपुर होना बताया.

यह भी पढ़ेंः शिवाजी पार्क थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

आरोपी की तलाशी लेने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा बिना लाइसेंस का बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. आरोपी के खिलाफ अलवर सहित कई जिलों में 7 मुकदमे दर्ज हैं, विभिन्न थाना पुलिस को आरोपी की तलाश है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.