रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी, नरेगा सहायक और रोजगार सहायकों की बैठक में विकास अधिकारी प्रेमराज मीणा ने ग्राम पंचायतों की ओर से कराए गए विकास कार्य, नरेगा कार्य और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए गए शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के लिए बैठक की.
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शौचालय विहींन घरों में बनवाए गए शौचालयों की सीसी रिपोर्ट पेश नहीं की है उन ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों से स्पष्टी करण मांगते हुए सीसी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा.
इसके अलावा नरेगा कार्यों में श्रमिकों को पूरा कार्य पूरा मानदेय दिलाने पर भी नरेगा सहायकों को निर्देश दिए और नरेगा कार्यों पर पानी पिलाने के लिए 5 प्रतिशत मनरेगा विकलांग कोटे से लगाने के लिए राज्य सरकार के आदेशों की पालना करने के स्पष्ट निर्देश दिए.
पढ़ें- नई आबकारी नीति में किया गया संशोधन, दुकानदारों को मिलेगी राहत
बैठक में विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, सहायक अभियंता ताराचन्द जाटव, कनिष्ट अभियन्ता राहुल, पंचायत प्रसार अधिकारी रमेश गुर्जर, अखिलेश गुप्ता सहित सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी और नरेगा सहायक मौजूद रहे.