अलवर. जिले में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रविवार को 24 घंटे में पहली बार 1,324 नए पॉजिटिव केस आए, जिसमें शहर से 427 केस दर्ज हुए हैं. शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में हालात काबू से बाहर होने लगे हैं. अलावा तिजारा, भिवाड़ी और मुंडावर से भी पहली बार एक दिन में 100 से अधिक कोरोना के केस सामने आए. ऐसे में साफ है कि अब गांव हो या शहर सभी जगह हालात खराब हैं.
जिले में कोरोना के एक्टिव केस 7 हजार 377 हो चुके हैं. एक ही दिन में एक्टिव केस एक हजार से अधिक आए हैं, यह ज्यादा चिंताजनक है. अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर 373 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 361 मरीज रिकवर हुए हैं. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं. संक्रमण को रोकना है तो घरों में रहें. बाहर आना भी पड़े तो बिना मास्क नहीं आएं. चिंताजनक यह है कि दूसरी लहर में कोरोना ज्यादा घातक है. मृत्यु दर तेजी से बढ़ी है. अलवर में भी रिकॉर्ड मौत के मामले सामने आने लगे हैं. मरीजों को अस्पतालों में बेड, दवा और इंजेक्शन नहीं मिल रही है. ऐसे में लगातार मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है.
यह भी पढ़ें. स्पेशलः कोरोना की दूसरी लहर में आम जनता के साथ-साथ प्रशासन की भी लापरवाही
जिले के हालात पर एक नजर
अलवर शहर में 427, तिजारा के 117, भिवाड़ी में 116, मुण्डावर में 111, किशनगढ़बास में 75, बहरोड़ में 70, खेरली में 69, मालाखेड़ा में 65, शाहजहांपुर में 59, लक्ष्मणगढ़ में 41, रैणी में 39, कोटकासिम में 31, रामगढ़ में 28 और बानसूर में 3 लोग पॉजिटिव आए.
कैसे बढ रहा है कोरोना
तारीख | दर्ज कोरोना केस |
20 अप्रैल | 650 |
21 अप्रैल | 915 |
22 अप्रैल | 756 |
23 अप्रैल | 701 |
24 अप्रैल | 891 |
25 अप्रैल | 1324 |