भिवाड़ी (अलवर). जिला पुलिस ने बलात्कार के मामले में 8 साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
पुलिस ने बताया कि गत 8 जून 2012 को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी के साथ उसके स्कूल के शिक्षक ईश्वर दायमा ने कोई तरल पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया है. आरोपी शिक्षक ने उसकी बेटी के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया है और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिससे उसकी बेटी ने किसी को कुछ नहीं बताया.
कुछ समय बाद शिक्षक ने उसकी बेटी को फोन कर कहा कि तेरी फोटो और वीडियो जिस मेमोरी कार्ड में है. वह उसके दोस्त के पास है और वह आपको चिप दे देगा. जब पीड़िता मेमोरी कार्ड लेने गई तो उसका दोस्त नरेश दायमा उसे अपने फ्लैट पर लेकर गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
पढ़ें- डूंगरपुर: दो बाइकों की आपस में टक्कर, एक की मौत दो घायल
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इस मामले में शामिल कई मुल्जिमों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन नरेश फरार चल रहा था और इस दौरान फरीदाबाद, दिल्ली, सोहना और जयपुर आदि स्थानों पर रहा तथा समय-समय पर स्थान बदलता रहा.