राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़ कस्बे में सोमवार को श्री रामलीला मंचन की शुरूआत हुई. इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन ज्योति सैनी ने भगवान राम की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर रामलीला मंचन की शुरुआत की.रामलीला, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था कला संगम राजगढ़ की ओर से कस्बे के गांधी पार्क स्थित नवीन रंगमंच पर आयोजित की गई है.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने क्या कहा
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन ज्योति सैनी ने अपनी बात की शुरुआत कला संगम को धन्यवाद करते हुए की. उसके बाद उन्होंने कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की जरुरत है. इस दौरान उन्होंने भगवान राम के आदर्शों पर चलने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि कला संगम कई वर्षों से रामलीला का मंचन करता आ रहा है. यह सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि रामलीला को केवल देखने से ही किसी का भला नहीं हो सकता. बल्कि लीला को देखकर जो सीख मिले उसे अपने जीवन में भी लागू करना चाहिए.
पढ़ें. आत्महत्या के प्रयास में मां ने अपने ही तीन साल के मासूम की ली जान, गिरफ्तार
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन कर श्री राम लीला का दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर गणेश पूजन और नारद मोह का मंचन किया गया.
संस्था कोषाध्यक्ष क्या बोले
इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कला संगम पिछले 43 वर्षों से श्री रामलीला और भरथरी नाटक का मंचन करता आ रहा है. इसमें सभी कलाकार निशुल्क रूप से अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. कार्यक्रम में सभी कलाकार स्थानीय होते हैं जो अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते हैं.