अलवर. जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने ट्रेलर के घोड़े को चोरी के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेलर का घोड़ा बरामद कर लिया है. रामगढ़ के थाना प्रभारी भरत मेहर ने बताया कि रामगढ़ के केशव नगर निवासी पूरन लाल ने फोन पर सूचना दी की 5 नवंबर को दोपहर 2 बजे वह बस स्टैंड के पास मनचंदा पेट्रोल पंप पर अपने ट्रेलर को खड़ा करके गया था. 6 नवंबर को जब वह वापस आया तो ट्रेलर था लेकिन उसका पिछला हिस्सा जिसे घोडा कहते है वह गायब था. जिसके बाद घोड़ा चोरी का रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
पढ़ेंः अलवर के भिवाड़ी में दो निजी प्रबंधक मारपीट के दौरान गंभीर घायल, मामला दर्ज
बता दें कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो टीमें गठित कर तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना के आधार पर नौगांवा से फिरोजपुर जाते वक्त ट्रक ट्रेलर नंबर आरजे 2 जीबी 6004 के उस घोड़े को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में चालक भरतपुर के जुरहरा निवासी सकूल पुत्र महमूद को गिरफ्तार किया है और घोड़े को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.