रामगढ़ (अलवर). कस्बे के बालोतनगर में रहने वाले युवक पंकज द्वारा एक युवती को बहला फुसलाकर घर ले गया और उसके साथ युवती की इच्छा के विरुद्ध ब्लात्कार करता रहा. जानाकारी के अनुसार युवती आरोपी के रिश्ते में साली लगती है. इस बारे में युवती के परिजनों द्वारा आरोपी जीजा पंकज और उसके भाई पर जबरन घर में कैद कर रखने का विरोध करने और बहन को वापिस भेजने की कही तो युवक और उसके भाई और माता द्वारा मारपीट कर भगा दिया.
युवती के भाई द्वारा घर में रखे 15 रुपए भी गायब होने सहित युवती को फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा युवती को बरामद कर धारा 164 में बयान दर्ज कराए गए और युवक गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- कब महफूज़ होंगी बेटियां! बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत
रामगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के आरोपी जीजा पंकज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी रामगढ़ रामनिवास मीणा ने बताया कि नाबालिक साली को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने और उसके साथ रेप के आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है.