ETV Bharat / state

काफिले पर हमला: राकेश टिकैत ने कहा- भाजपा विधायक ने करवाया हमला, गनमैन से की मारपीट - Bansur News

अलवर के बानसूर जाते समय शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया. हमले के बाद राकेश टिकैत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला किसी बीजेपी विधायक ने करवाया है.

Attack on Rakesh Tikait convoy in Alwar,  Bansur News
किसान नेता राकेश टिकैत
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:18 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में संयुक्त किसान मोर्चे की रैली में भाग लेने आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से हमला की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके गनमैन के साथ भी मारपीट और हाथापाई की. साथ ही रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की गई.

भाजपा विधायक ने करवाया हमला

पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

किसान नेता राकेश टिकैत ने इस मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर सीधा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हमला किसी भाजपा विधायक ने करवाया है. वहीं, मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जाएगी.

हिरासत में 4 लोग

नीमराणा एडिशनल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि राकेश टिकैत के काफिले पर हमले के मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमला करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है.

क्या है पूरा मामला...

बता दें, कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही टिकैत के ऊपर काली श्याही भी फेंक दी.

वहीं, घटना के बाद टिकैत के समर्थकों ने धरना दे दिया और घटना का विरोध जताया. करीब आधा घंटे तक टिकैत के समर्थकों ने बानसूर खैरथल मुख्य पर धरना देकर विरोध जताया. टिकैत के समर्थकों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में संयुक्त किसान मोर्चे की रैली में भाग लेने आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से हमला की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके गनमैन के साथ भी मारपीट और हाथापाई की. साथ ही रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की गई.

भाजपा विधायक ने करवाया हमला

पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

किसान नेता राकेश टिकैत ने इस मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर सीधा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हमला किसी भाजपा विधायक ने करवाया है. वहीं, मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जाएगी.

हिरासत में 4 लोग

नीमराणा एडिशनल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि राकेश टिकैत के काफिले पर हमले के मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमला करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है.

क्या है पूरा मामला...

बता दें, कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही टिकैत के ऊपर काली श्याही भी फेंक दी.

वहीं, घटना के बाद टिकैत के समर्थकों ने धरना दे दिया और घटना का विरोध जताया. करीब आधा घंटे तक टिकैत के समर्थकों ने बानसूर खैरथल मुख्य पर धरना देकर विरोध जताया. टिकैत के समर्थकों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.