ETV Bharat / state

Rajendra Rathore in Behror : राठ क्षेत्र में नहीं है प्रतिभा की कोई कमी, बस तलाशने वाला चाहिए

राठ क्षेत्र में नहीं है प्रतिभा की कमी, बस तलाशने वाला होना चाहिए. राठ क्षेत्र हमेशा से ही देश सेवा, समाज सेवा के साथ-साथ धर्म-कर्म में भी सबसे आगे रहा है. ये बात उप प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को बहरोड़ के श्रीमती नारायण देवी महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान कही.

Rajendra Rathore in Behror
राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 8:47 PM IST

बहरोड़. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को बहरोड़ दौरे पर रहे, जहां उन्होंने श्रीमती नारायण देवी महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राठ क्षेत्र की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि मेरा इस बहरोड़ की धरती से शुरू से ही लगाव रहा है और मैं समय-समय पर यहां आता रहा हूं. बहरोड क्षेत्र में मैंने शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता देखी. यहां का युवा हमेशा से सामाजिक और देश सेवा के लिए आगे रहा है, जिससे क्षेत्र का नाम रोशन होने लगा है.

आज राजस्थान ही नहीं, पूरे देश सहित विदेशों में भी बहरोड़ का नाम आता है. वार्षिक उत्सव के दौरान छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए राठौड़ ने कहा कि जो मान-सम्मान बेटियां दे सकती हैं वो बेटा नहीं दे सकता. बेटियां भी आज के जमाने में बेटों से कम नहीं हैं. मैं बेटियों से कहना चाहूंगा कि आप अपने बुजुर्ग माता-पिता का सम्मान रखते हुए मन लगाकर पढ़ें और फिर उनका नाम रोशन कर अच्छे-अच्छे पदों पर नौकरियां करें.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Session: सदन में उठा पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं का मुद्दा, राजेंद्र राठौर ने की मांग पूरी करने की अपील

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो कार्यक्रम बेटियों ने आयोजित किया है, वो सराहनीय काम है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत उन्होंने शिक्षा के माध्यम से कुछ ना कुछ लोगों को सिखाने की बात कही, जिससे बेटियां भी पीछे नहीं हैं. वहीं, कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर नीलम यादव ने भी वार्षिक उत्सव में आए सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा, जो समय अतिथियों ने बेटियों के लिए निकाला उनके लिए मैं उनकी जीवन भर ऋणी रहूंगी.

बहरोड़. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को बहरोड़ दौरे पर रहे, जहां उन्होंने श्रीमती नारायण देवी महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राठ क्षेत्र की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि मेरा इस बहरोड़ की धरती से शुरू से ही लगाव रहा है और मैं समय-समय पर यहां आता रहा हूं. बहरोड क्षेत्र में मैंने शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता देखी. यहां का युवा हमेशा से सामाजिक और देश सेवा के लिए आगे रहा है, जिससे क्षेत्र का नाम रोशन होने लगा है.

आज राजस्थान ही नहीं, पूरे देश सहित विदेशों में भी बहरोड़ का नाम आता है. वार्षिक उत्सव के दौरान छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए राठौड़ ने कहा कि जो मान-सम्मान बेटियां दे सकती हैं वो बेटा नहीं दे सकता. बेटियां भी आज के जमाने में बेटों से कम नहीं हैं. मैं बेटियों से कहना चाहूंगा कि आप अपने बुजुर्ग माता-पिता का सम्मान रखते हुए मन लगाकर पढ़ें और फिर उनका नाम रोशन कर अच्छे-अच्छे पदों पर नौकरियां करें.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Session: सदन में उठा पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं का मुद्दा, राजेंद्र राठौर ने की मांग पूरी करने की अपील

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो कार्यक्रम बेटियों ने आयोजित किया है, वो सराहनीय काम है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत उन्होंने शिक्षा के माध्यम से कुछ ना कुछ लोगों को सिखाने की बात कही, जिससे बेटियां भी पीछे नहीं हैं. वहीं, कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर नीलम यादव ने भी वार्षिक उत्सव में आए सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा, जो समय अतिथियों ने बेटियों के लिए निकाला उनके लिए मैं उनकी जीवन भर ऋणी रहूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.