ETV Bharat / state

राजस्थान को जल्द मिल सकती है नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, किराए में भी होगी 25 प्रतिशत की कटौती - वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में जल्द कटौती

राजस्थान को आए दिन रेलवे की नई योजनाएं मिल रही है.अब तक प्रदेश में 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी हैं. आगामी कुछ दिनों में प्रदेश को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी मिल सकती है. रेलवे प्रशासन इसके लिए तैयारी कर रहा है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:52 AM IST

अलवर. रेलवे का पूरा फोकस राजस्थान पर है. राजस्थान को आए दिन नई योजनाएं मिल रही है. तो अब तक प्रदेश में 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी हैं. आने वाले कुछ समय में प्रदेश को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी मिल सकती है. रेलवे इसकी तैयारी कर रहा है. रेलवे ट्रैक पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही है. तो हाई स्पीड ट्रेन के लिए इलेक्ट्रिक सहित अन्य जरूरी उपकरण भी रेलवे ट्रैक पर लगाए जा रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ समय में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएंगी.

अजमेर से दिल्ली के बीच प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई. तो उसके बाद हाल ही में जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया गया है. दोनों में ट्रेनों को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. आगामी दिनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए रेलवे की तरफ से पूरा फोकस राजस्थान पर किया जा रहा है. सबसे ज्यादा रेलवे की योजनाएं राजस्थान को दी जा रही है. तो नई ट्रेनें भी राजस्थान में चलाई जा रही हैं. सब कुछ ठीक रहा तो आगामी दिनों में राजस्थान को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है. उसके लिए रेलवे की तरफ से रूट भी लगभग निर्धारित कर लिए गए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे लाइन पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही हैं. साथ ही रेलवे की तरफ से उपकरण बदलने का काम भी चल रहा है.

रेलवे की तरफ से जयपुर - उदयपुर, गंगानगर - बीकानेर-दिल्ली और जयपुर - इंदौर रुट शामिल है. इन रूटों पर तेजी से काम चल रहा है. साथ ही कुछ नए रूटों पर भी सर्वे की प्रक्रिया व यात्री बाहर को देखा जा रहा है. रेलवे अधिकारियों की माने तो विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सकती हैं. इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. कम समय में यात्रियों का सफर पूरा होगा. साथ ही उनको बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

पढ़ें Rajasthan Vande Bharat : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन, सुनिए CPRO ने क्या कहा

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा : जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उदयपुर में पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी. इससे पर्यटकों के समय की बचत होगी और वो ज्यादातर स्थलों का उदयपुर में भ्रमण कर पाएंगे. खास बात है कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने उदयपुर से जयपुर के बीच अपेक्षाकृत लंबा रूट लिया है. हालांकि यह राजस्थान के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी मुहैया करवा रही है. इनमें सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट शहर हैं.

किराए में होगी कटौती : रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में कटौती होगी. करीब 25 प्रतिशत तक किराए में कटौती की जाएगी. रेलवे मंडल व जोन स्तर के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं. रेलवे की तरफ से नई रेट लिस्ट जारी हो सकती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में कमी होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. आम आदमी की पहुंच में वंदे भारत ट्रेन हो सकेगी.

अलवर. रेलवे का पूरा फोकस राजस्थान पर है. राजस्थान को आए दिन नई योजनाएं मिल रही है. तो अब तक प्रदेश में 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी हैं. आने वाले कुछ समय में प्रदेश को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी मिल सकती है. रेलवे इसकी तैयारी कर रहा है. रेलवे ट्रैक पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही है. तो हाई स्पीड ट्रेन के लिए इलेक्ट्रिक सहित अन्य जरूरी उपकरण भी रेलवे ट्रैक पर लगाए जा रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ समय में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएंगी.

अजमेर से दिल्ली के बीच प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई. तो उसके बाद हाल ही में जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया गया है. दोनों में ट्रेनों को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. आगामी दिनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए रेलवे की तरफ से पूरा फोकस राजस्थान पर किया जा रहा है. सबसे ज्यादा रेलवे की योजनाएं राजस्थान को दी जा रही है. तो नई ट्रेनें भी राजस्थान में चलाई जा रही हैं. सब कुछ ठीक रहा तो आगामी दिनों में राजस्थान को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है. उसके लिए रेलवे की तरफ से रूट भी लगभग निर्धारित कर लिए गए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे लाइन पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही हैं. साथ ही रेलवे की तरफ से उपकरण बदलने का काम भी चल रहा है.

रेलवे की तरफ से जयपुर - उदयपुर, गंगानगर - बीकानेर-दिल्ली और जयपुर - इंदौर रुट शामिल है. इन रूटों पर तेजी से काम चल रहा है. साथ ही कुछ नए रूटों पर भी सर्वे की प्रक्रिया व यात्री बाहर को देखा जा रहा है. रेलवे अधिकारियों की माने तो विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सकती हैं. इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. कम समय में यात्रियों का सफर पूरा होगा. साथ ही उनको बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

पढ़ें Rajasthan Vande Bharat : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन, सुनिए CPRO ने क्या कहा

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा : जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उदयपुर में पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी. इससे पर्यटकों के समय की बचत होगी और वो ज्यादातर स्थलों का उदयपुर में भ्रमण कर पाएंगे. खास बात है कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने उदयपुर से जयपुर के बीच अपेक्षाकृत लंबा रूट लिया है. हालांकि यह राजस्थान के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी मुहैया करवा रही है. इनमें सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट शहर हैं.

किराए में होगी कटौती : रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में कटौती होगी. करीब 25 प्रतिशत तक किराए में कटौती की जाएगी. रेलवे मंडल व जोन स्तर के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं. रेलवे की तरफ से नई रेट लिस्ट जारी हो सकती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में कमी होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. आम आदमी की पहुंच में वंदे भारत ट्रेन हो सकेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.