ETV Bharat / state

Khairthal Crime News : दलित युवक की चाकू मारकर हत्या, ग्रामीण धरने पर बैठे - ETV Bharat Rajasthan News

खैरथल में गुरुवार रात को विशेष समुदाय के लोगों ने दलित समाज के दो युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला (Murder in Khairthal) कर दिया. हमले में एक दलित युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए.

Dalit youth stabbed to death
Dalit youth stabbed to death
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 6:14 PM IST

खैरथल-तिजारा. जिले के खेरथल में गुरुवार को चाकूबाजी की घटना में एक दलित युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को डिटेन किया है.

कहासुनी का बदला लेने के लिए हमला : किशनगढ़बास डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. धरने पर बैठे ग्रामीणों से समझाइश का दौर चल रहा है. परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. फिलहाल 4 आरोपियों को डिटेन किया गया है. बताया जा रहा है कि अमित और विशेष समुदाय के युवकों के बीच कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद से वो बदला लेने के फिराक में थे. गुरुवार की शाम को अमित अपने दोस्त योगेंद्र के साथ खड़ा था. तभी 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए और अमित पर हमला कर दिया.

पढ़ें. Alwar Crime News : रामलीला देखने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या, परिजनों ने शव थाने पर रखकर किया हंगामा

अमित की हालत भी नाजुक : इस बीच योगेंद्र बीच बचाव करने आया तो उन्होंने उसपर भी चाकुओं से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना में खैरथल के वार्ड 25 निवासी योगेंद्र जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद समाज के लोगों ने ग्रामीण सहित सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस समझाइश के प्रयास कर रही है.

स्थानीय विधायक पहुंचे मौके पर : दलित युवक की हत्या के बाद किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया मौके पर पहुंचे और प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, ग्रामीण भी आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़ गए हैं.

खैरथल-तिजारा. जिले के खेरथल में गुरुवार को चाकूबाजी की घटना में एक दलित युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को डिटेन किया है.

कहासुनी का बदला लेने के लिए हमला : किशनगढ़बास डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. धरने पर बैठे ग्रामीणों से समझाइश का दौर चल रहा है. परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. फिलहाल 4 आरोपियों को डिटेन किया गया है. बताया जा रहा है कि अमित और विशेष समुदाय के युवकों के बीच कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद से वो बदला लेने के फिराक में थे. गुरुवार की शाम को अमित अपने दोस्त योगेंद्र के साथ खड़ा था. तभी 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए और अमित पर हमला कर दिया.

पढ़ें. Alwar Crime News : रामलीला देखने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या, परिजनों ने शव थाने पर रखकर किया हंगामा

अमित की हालत भी नाजुक : इस बीच योगेंद्र बीच बचाव करने आया तो उन्होंने उसपर भी चाकुओं से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना में खैरथल के वार्ड 25 निवासी योगेंद्र जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद समाज के लोगों ने ग्रामीण सहित सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस समझाइश के प्रयास कर रही है.

स्थानीय विधायक पहुंचे मौके पर : दलित युवक की हत्या के बाद किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया मौके पर पहुंचे और प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, ग्रामीण भी आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़ गए हैं.

Last Updated : Oct 20, 2023, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.