बानसूर (अलवर). क्षेत्र में शनिवार को मशीन से पशुओं के लिए चारा काट रहे किसान के गले का तौलिया पट्टे में फंस गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. परिजन युवक को बानसूर उप अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी ले जाया गया. यहां पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
दम घुटने से हुई मौत : बानसूर के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि संजय कुमार (22) पुत्र रामनिवास यादव निवासी रतनपुरा शनिवार सुबह अपने घर पर पशुओं के लिए इंजन की मशीन से चारा काट रहा था. इस दौरान उसके गले में जो तौलिया था, वो इंजन के पट्टे में आ गया. इससे संजय का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है.
पढ़ें. Bundi Lady Farmer Death : पति के सामने ही थ्रेसर में आने से महिला किसान की मौत
बड़ा भाई करता है मजदूरी : संजय यादव अपने गांव में दूध डेयरी का काम करता था. इसके पिता की 20 साल पहले ही मौत हो गई थी. मृतक संजय के एक भाई और एक बहन हैं. बड़ा भाई मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है और बहन की शादी हो चुकी है. मां मृतक संजय के पास रहती थी. रोजमर्रा की तरह शनिवार सुबह भी संजय इंजन चलाकर चारा मशीन से चारा काट रहा था, इस दौरान ये हादसा हो गया.