अलवर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर जिले के स्वरूप विलास होटल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतियोगी को लैपटॉप और द्वितीय को टैबलेट और तृतीय को साइकिल और अन्य पुरस्कार दिए गए.
पढ़ें- भिवाड़ी में महिला ने लगाया मौत को गले, घटना CCTV में कैद
प्रतियोगी छात्रों ने बताया कि क्विज प्रश्नपत्र में 60 प्रश्न पूछे गए थे. जिनका जवाब देने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था. इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक साफिया खान, कांग्रेस ईएसआईसी के सचिव जुबेर खान, बानसूर विधायक शकुंतला रावत सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा को आना था, लेकिन अरुण जेटली के निधन के चलते उनका आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया.
पढ़ें- 10 घरों में फैला करंट, वृद्ध महिला की मौत...4 बच्चे समेत 6 लोग झुलसे
प्रतियोगिता में पिंटू बैरवा को प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप दिया गया. तो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले माजिद खान को टेबलेट दिया गया. तीसरे स्थान पर रहने वाले अनिल सैनी को साइकिल दी गई. इसी तरह पांचवें स्थान पर आरिफ खान को हेडफोन मिला. कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संयोजक दीनबंधु शर्मा ने बताया इस प्रतियोगिता में सभी ने मिलकर सहयोग किया है.