किशनगढ़बास (अलवर). जिले के बासकृपाल नगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेन्टर्स के क्वॉरेंटाइन प्रभारी नवीन जैन ने निरीक्षण किया. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. वहीं निरीक्षण के दौरान नवीन जैन नें क्वॉरेंटाइन सेन्टर में भर्ती जमातियों के बारे में जानकारी लेकर कोरोना संदिग्धों की प्रथम सैम्पलिंग रिपोर्ट और साफ-सफाई को लेकर संतुष्टि जताई.
पढे़ंः अलवर: ICU में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नर्सिंग कर्मियों की हो रही ट्रेनिंग
उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा ने बताया कि नवीन जैन ने क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर पंहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सेन्टर में भर्ती कोरोना संदिग्ध जमातियों और उनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी ली. वहीं उन्होंने सेंटर में भर्ती जमातियों की तीनों सैम्पलिंग की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए.