बहरोड (अलवर). तीन महीने से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं व ग्रामीणों ने बहरोड़ पंचायत समिति पहुंचे और विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई. मामला बहरोड उपखण्ड के शिवदानसिंहपुरा गांव का है. गांव में गर्मी के दिनों से आ रही पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और वे गाड़ियों में भरकर पंचायत समिति पहुंचे. ऑफिस में बीडीओ के मिलने के बाद गुस्साई महिलाओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और खरी खोटी सुनाई.
इसके बाद महिलाएं व पुरुष उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग (Demand of regular water supply) की. आपको बता दें कि प्रधान कोटे से वाटर स्टोरेज का प्रबंध किया था. लेकिन बीडीओ ने पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन की मंजूरी नहीं दी गई. इससे पानी पहुंच नहीं सका. इसके चलतेक ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित ना हो, इसके लिए टैंकरों से सप्लाई करने का आदेश भी दिया गया था. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें: अलवरः बोरिंग का पानी घरों तक नहीं पहुंचने से लोग परेशान, जलदाय विभाग के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन