ETV Bharat / state

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने बीडीओ कार्यालय में मचाया हंगामा - Behror villagers facing drinking water problem

बहरोड़ उपखंड के शिवदानसिंहपुरा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बीडीओ कार्यालय में हंगामा (Protest of villagers in BDO office) मचाया. ग्रामीण और महिलाएं क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तीन महीने से पानी की समस्या है, जिसका समाधान नहीं किया जा रहा है.

Protest of villagers in BDO office, demand regular water supply
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने बीडीओ कार्यालय में मचाया हंगामा
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:29 PM IST

बहरोड (अलवर). तीन महीने से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं व ग्रामीणों ने बहरोड़ पंचायत समिति पहुंचे और विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई. मामला बहरोड उपखण्ड के शिवदानसिंहपुरा गांव का है. गांव में गर्मी के दिनों से आ रही पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और वे गाड़ियों में भरकर पंचायत समिति पहुंचे. ऑफिस में बीडीओ के मिलने के बाद गुस्साई महिलाओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और खरी खोटी सुनाई.

इसके बाद महिलाएं व पुरुष उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग (Demand of regular water supply) की. आपको बता दें कि प्रधान कोटे से वाटर स्टोरेज का प्रबंध किया था. लेकिन बीडीओ ने पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन की मंजूरी नहीं दी गई. इससे पानी पहुंच नहीं सका. इसके चलतेक ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित ना हो, इसके लिए टैंकरों से सप्लाई करने का आदेश भी दिया गया था. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

बहरोड (अलवर). तीन महीने से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं व ग्रामीणों ने बहरोड़ पंचायत समिति पहुंचे और विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई. मामला बहरोड उपखण्ड के शिवदानसिंहपुरा गांव का है. गांव में गर्मी के दिनों से आ रही पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और वे गाड़ियों में भरकर पंचायत समिति पहुंचे. ऑफिस में बीडीओ के मिलने के बाद गुस्साई महिलाओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और खरी खोटी सुनाई.

इसके बाद महिलाएं व पुरुष उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग (Demand of regular water supply) की. आपको बता दें कि प्रधान कोटे से वाटर स्टोरेज का प्रबंध किया था. लेकिन बीडीओ ने पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन की मंजूरी नहीं दी गई. इससे पानी पहुंच नहीं सका. इसके चलतेक ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित ना हो, इसके लिए टैंकरों से सप्लाई करने का आदेश भी दिया गया था. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें: अलवरः बोरिंग का पानी घरों तक नहीं पहुंचने से लोग परेशान, जलदाय विभाग के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.