अलवर. जिले में रामगढ़ थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक घर से रामलीला देखने के लिए निकला था. हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को लेकर थाने का घेराव किया और कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.
रामलीला से लौट रहे लोगों ने पुलिस को बुलाया : मृतक के चचेरे भाई जय सिंह ने बताया कि रामगढ़ तहसील रंगमंच के सामने रामलीला चल रही थी. उसका भाई रवि नायक पुत्र जगदीश नायक शनिवार को रामलीला देखने गया था. थाने के पास ही 6 से 7 अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. रामलीला के बाद कुछ लोग अपने घर जा रहे थे, तो उन्होंने रवि को घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रवि को रामगढ़ सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा : घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को थाने पर रखकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक थाने के आगे से मृतक के शव को नहीं हटाया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही दाह संस्कार किया जाएगा. वहीं, अलवर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.