बहरोड़. बहरोड़ के तसिंग गांव के किसानों ने रात में बिजली देने से नाराज होकर पॉवर हाउस के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर धरना दिया. साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.
पॉवर हाउस पर धरने देने की जानकारी लगते ही एक्सईएन मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश करने लगे. किसानों ने मांग की है कि रात की बजाय दिन में बिजली दी जाए, तभी धरना खत्म करेंगे. किसानों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में रात में खेत में पानी देने में काफी परेशानी होती है. एक्सईएन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ओवरलोड होने के कारण बार-बार फॉल्ट आ रहा है. जिसके कारण हमने दो बार लाइट देने का प्रबंध किया हुआ है. लोड कम हो, इसके लिए विभाग से एक और ट्रांसफार्मर की मांग लिखित में की हुई है. जैसे ही ट्रांसफार्मर आ जाएगा, उसके बाद तुरंत ही समाधान कर दिया जाएगा.
पढ़ें: विधायक ने किसानों के लिए करवाया दिन में बिजली देने का इंतजाम, लोगों ने घोड़ी पर बैठाकर घुमाया
वहीं किसान पिछले 5 घंटे से पॉवर हाउस के सामने अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठ गए. किसानों की मांग है कि जब तक हमें दिन में बिजली नहीं मिलेगी, तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे. आपको बता दें कि ग्रामीणों ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से बिजली विभाग के अधिकारी रात में बिजली दे रहे हैं. जबकि पहले दिन में ही बिजली आती थी. वहीं सामने आया कि सर्दी बढ़ जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में हिटर, गीजर और पानी गर्म करने के लिए रॉड का उपयोग ज्यादा होने के कारण लोग बढ़ गया है, जिसके कारण बार-बार लोड बढ़ जाता है और पॉवर कट हो जाता है. जिसके चलते ये समस्या बनी हुई है.