बानसूर (अलवर). क्षेत्र के सीएससी हॉस्पिटल में शुक्रवार को जनसंख्या मोबिलाइजेशन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही इस दौरान 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन के लिए सीएचसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज यादव के नेतृत्व में प्राथमिक सेवा केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया.
इस बैठक में सभी चिकित्सा संस्थाओं पर विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं क्षेत्र में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस पखवाड़े के दौरान चिकित्सा संस्थाओं पर परिवार नियोजन के अंतराल साधन अंतरा इंजेक्टेबल, कॉन्ट्रासेस्टिव, कॉपर-टी, प्रसवोत्तर कॉपर-टी निशुल्क लगाए जाएंगे. इच्छुक दंपत्ति नजदीकी चिकित्सा संस्थान के लिए चिकित्सक से संपर्क कर सकेंगे.
पढ़ेंः यातायात नियम तोड़ने वालों की जेब होगी ढीली, प्रदेश में 10 महीने बाद लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट
इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. मनोज यादव ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से योग दंपतियों को आवश्यकता के अनुसार परामर्श कर परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध करवाने के लिए आह्वान किया. बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रण करने और सुरक्षित मातृत्व सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सभी गांवों और ढाणियों में जनसंख्या मोबिलाइजेशन रथ से प्रचार प्रसार किया जाएगा.
जहां पर आशा और एएनएम क्षेत्र में योग दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देनी होगी. 8 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानसूर में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 30 महिलाओं और एक पुरुष का नसबंदी ऑपरेशन विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया था.
पढ़ेंः महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के पश्चात 2 बच्चों में 3 वर्ष के अंतराल के लिए Copper-T 380 लगाई जाती है. इस अवसर पर उपखंड कार्यक्रम प्रबंधक योगेश सिंघल ने गत वर्ष 2019 -20 में सर्वाधिक नसबंदी केस मोटिवेट करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता और प्रश्नोत्तर आईयूडी निदेशक और अंतरा लगाने वाले चिकित्सक को सम्मानित किए जाने के लिए डॉ. मनोज यादव का धन्यवाद दिया.