अलवर. प्रतापगढ़ में पुलिसकर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है. प्रतापगढ़ थाने में कार्यरत 4 पुलिसकर्मी खाना खाने कस्बे के ढाबे पर गए. खाना खाने के बाद जब ढाबा मालिक ने पुलिसकर्मियों से पैसे मांगे, तो पुलिसकर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए ढाबे मालिक को थाने में बंद कर दिया व रात को उसके साथ जमकर मारपीट (Policemen beat dhaba owner in Alwar) की.
अगले दिन मामले की सूचना ग्रामीण व ढाबा मालिक के परिजनों को मिली. तो बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए. लोगों ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों ने चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच थानागाजी डिप्टी एसपी को दी गई है.
पढ़ें: सांचोर एसडीएम की शिकायत: वकील ने तोड़ा टेबल का कांच, गाली-गलौच कर दी धमकी
थानागाजी समीपवर्ती प्रतापगढ़ थाने पर तैनात चार पुलिसकर्मियों ने सोमवार रात को कस्बे के मुन्ना सैनी के ढाबे पर खाना खाया. मुन्ना ने जब खाने के पैसे मांगे, तो पहले उसे डराया—धमकाया. उसके बाद थाने में बंद कर दिया. प्रतापगढ़ थाने में तैनात जगमाल, मुकट बिहारी, मुस्ताक व राजकुमार नाम के सिपाही ने पैसे देने की जगह मुन्ना के साथ सोमवार रात को थाने में जमकर मारपीट की. इसमें मुन्ना के शरीर पर चोट आई. मामले की जानकारी आग की तरह पूरे कस्बे व आसपास के गांव में फैल गई. मंगलवार को सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण व मुन्ना के परिजन थाने के बाहर जमा हुए व उन्होंने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए व पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
पढ़ें: knife attack in Chittorgarh : मामूली बात को लेकर सहकर्मी को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती...
मामले की जानकारी मिलते ही थानागाजी के डिप्टी एसपी आदित्य पूनिया जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. डिप्टी एसपी ने ग्रामीणों को पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया. साथ ही इस पूरे मामले की जांच डिप्टी एसपी थानागाजी को दी गई है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिला.
यह पहला मामला नहीं है जब पुलिसकर्मियों ने दबंगई दिखाई हो. इसके अलावा भी आए दिन पुलिसकर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए थाने से हटा दिया गया है. इनके खिलाफ जांच भी शुरू हो चुकी है.