अलवर. मालाखेड़ा थाना पुलिस ने महुआ खुर्द गांव में हुई करीब 30 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी जुनैद खान को गिरफ्तार लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को दस्तयाब किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के लिए 27 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 17 जुलाई को महुआ खुर्द गांव निवासी उमर खान ने मालाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि को परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. उसके बाद सुबह जब 4 चार बजकर 30 मिनट पर नींद खुली तो मकान के ताले टूटे हुए मिले और दरवाजे खुले हुए थे. इसके बाद परिवार के लोगों को जगाया और अंदर जाकर देखा तो लोहे की बड़ी संदूक में रखा हुआ ताला टूटा हुआ मिला. घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था. संदूक में रखे 30 लाख रुपए और 12 तोला सोने के आभूषण गायब थे. पीड़ित ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
जांच में भूमिका संदिग्ध आने पर मुख्य आरोपी जुनैद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके नाबालिग साथी को दस्तयाब किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27 लाख रुपए और जेवरात बरामद कर लिए हैं. आरोपियों के बीती रात ही घर में घुसकर ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया था. इसने का मामले में जांच पड़ताल चल रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही कुछ अहम जानकारियां मिल सकती है, जिससे और वारदातें खुलने की संभावना है.