ETV Bharat / state

बाल श्रम के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 2 बाल श्रमिक कराए मुक्त - अलवर में बाल श्रमिक

भिवाड़ी पुलिस की स्पेशल टीम ने 2 अलग-अलग दुकानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को अलवर में पेश किया. कुछ माह पहले भी एक उद्योग इकाई से करीब 2 दर्जन से अधिक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया था.

Alwar police action on child labor, child labor in Alwar
बाल श्रम के खिलाफ पुलिस का शिकंजा
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:21 AM IST

अलवर. भिवाड़ी की पुलिस के विशेष दस्ते ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग दुकानों पर कार्य करते हुए 2 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. विशेष दस्ते की टीम का नेतृत्व कर रही पुलिस उप निरीक्षक अखिलेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भिवाड़ी मोड़ उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े स्तर पर बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है.

बाल श्रम के खिलाफ पुलिस का शिकंजा

मामले की सूचना पर चाइल्ड लाइन अलवर व लेबर इंस्पेक्टर राकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और तीनों विभागों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर कार्य कर रहे 2 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया और फूल बाग थाने लेकर पहुंचे. जहां पर उन्होंने आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को अलवर पेश किया. उप निरीक्षक अखिलेश ने यह भी बताया कि भिवाड़ी में बाल श्रम बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है. जिस पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. लगभग कुछ ही माह पूर्व भी एक उद्योग इकाई से करीब 2 दर्जन से अधिक बाल श्रमिक मुक्त कराए गए थे.

पढ़ें- अधिकारी विहीन बना रखा है सिवाना को, पेयजल की गंभीर समस्या लेकिन कोई सुनने वाला नहीं : हमीर सिंह भायल

वहीं बहुत जल्द इस प्रकार की और भी कुछ कार्रवाई भिवाड़ी में देखने को मिल सकती है. अखिलेश का कहना है कि इस प्रकार के बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर किसी संस्था या चाइल्ड लाइन के सहयोग से उनका पुनर्वास कराए जाने के प्रयास किए जाते हैं. वह अच्छी शिक्षा की तरफ उनका रुझान रहे और वह शिक्षित बन अपना अच्छा जीवन तथा उज्जवल भविष्य बना सके. बहरहाल समय-समय पर भिवाड़ी में इस प्रकार की कार्रवाई होती रहती है.

अलवर. भिवाड़ी की पुलिस के विशेष दस्ते ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग दुकानों पर कार्य करते हुए 2 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. विशेष दस्ते की टीम का नेतृत्व कर रही पुलिस उप निरीक्षक अखिलेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भिवाड़ी मोड़ उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े स्तर पर बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है.

बाल श्रम के खिलाफ पुलिस का शिकंजा

मामले की सूचना पर चाइल्ड लाइन अलवर व लेबर इंस्पेक्टर राकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और तीनों विभागों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर कार्य कर रहे 2 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया और फूल बाग थाने लेकर पहुंचे. जहां पर उन्होंने आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को अलवर पेश किया. उप निरीक्षक अखिलेश ने यह भी बताया कि भिवाड़ी में बाल श्रम बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है. जिस पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. लगभग कुछ ही माह पूर्व भी एक उद्योग इकाई से करीब 2 दर्जन से अधिक बाल श्रमिक मुक्त कराए गए थे.

पढ़ें- अधिकारी विहीन बना रखा है सिवाना को, पेयजल की गंभीर समस्या लेकिन कोई सुनने वाला नहीं : हमीर सिंह भायल

वहीं बहुत जल्द इस प्रकार की और भी कुछ कार्रवाई भिवाड़ी में देखने को मिल सकती है. अखिलेश का कहना है कि इस प्रकार के बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर किसी संस्था या चाइल्ड लाइन के सहयोग से उनका पुनर्वास कराए जाने के प्रयास किए जाते हैं. वह अच्छी शिक्षा की तरफ उनका रुझान रहे और वह शिक्षित बन अपना अच्छा जीवन तथा उज्जवल भविष्य बना सके. बहरहाल समय-समय पर भिवाड़ी में इस प्रकार की कार्रवाई होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.