अलवर. कोरोना संक्रमण की रोकथान के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लोग अभी भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. जिले के रामगढ़ में तीन युवक शनिवार देर शाम अलवर मार्ग गुरुद्वारा के सामने नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए.
तीनों युवक जिले से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, इन युवकों को कस्बे से बाहर जाने में जिले के एक मेडिकल स्टोर का मालिक मदद कर रहा था. लेकिन अलवर मार्ग के गुरुद्वारा के पास में पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ की.
इस दौरान मेडिकल स्टोर मालिक ने बताया कि ये तीन यूपी के रहने वाले हैं. लेकिन पूछताछ के दौरान सभी युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. वहीं, इस पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. लेकिन जब मीडिया ने सवाल उठाए तो पुलिस ने उन्हें रामगढ़ कस्बे के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया.
पढ़ें- क्या कोरोना वायरस महामारी 'एक्ट ऑफ गॉड' है?
राजस्थान में 210 पहुंचा पॉजिटिव आंकड़ा
वहीं प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 210 हो गया है. राज्य में कुल 11136 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 10,542 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 412 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके अलावा जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कार्यरत व्यक्ति भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
वहीं आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 27, झुंझुनू से 18, जयपुर से 56, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 17, ईरान से आये हुए भारतीय 28, डूंगरपुर से 3, चूरू से 10 , अजमेर से 5, अलवर से 5, टोंक से 17, भरतपुर से 5, धौलपुर से 1, उदयपुर से 4, बीकानेर से 4, दौसा से 3, बांसवाड़ा से 2 और करौली से 1 मामले सामने आए हैं.