ETV Bharat / state

अलवर: 9 पंचायत मुख्यालयों से चोरी का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार - चोरी का पर्दाफाश

अलवर के खेरली कस्बा की पुलिस ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से हो रही सोलर बैटरी और अन्य सामान की चोरी की वारदात का खुलासा किया और 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये चोर चोरी करने के लिए मारुति और बोलेरो का उपयोग किया करते थे.

Alwar news, Alwar police, अलवर समाचार, चोरी का पर्दाफाश
पंचायत मुख्यालयों में चोरी का पर्दाफाश
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 1:50 PM IST

खेरली (अलवर). कस्बा पुलिस ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से हो रही सोलर बैटरी और अन्य सामान की चोरी की वारदात का खुलासा किया पुलिस ने पंचायत भवनों में 160 से ज्यादा बैटरी चोरी के मामले का भी खुलासा किया है. आरोपी चोरी करने के लिए बोलेरो और मारुति कार इस्तेमाल करते थे.

पंचायत मुख्यालयों में चोरी का पर्दाफाश

थाना अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया, कि खौंकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद गुर्जर ने 3 दिसम्बर की रात को ग्राम पंचायत मुख्यालय खौंकर से 24 सौर उर्जा बैटरी, 2 ई-मित्र की बैटरी और 2 मेजपोटा सामान की चोरी का केस दर्ज कराया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुऐ कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अलवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.

सोमवार को मुखबीर की ओर से समीपवर्ती ग्राम खौंकर में स्थित कुएं के पास बैटरी चोरों के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर चार अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस की ओर से मामले में चारों लोगों से पूछताछ पर वारदात का खुलासा हुआ.

इस चोरी की वारदात में शामिल आरोपी रूपसिंह खटीक निवासी खौंकर, नाहरसिंह मीणा सौंखर, राहुल जाट नुरपूर, अजय खटीक खौंकर, सेवेन्द्र उर्फ कल्ला गुर्जर बेडावकी थाना हिण्डौन, फिरोज खां निवासी हरेरू थाना फलावदा यूपी, रवि कुमार शर्मा निवासी रसिया थाना नगर को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं और फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अलवर: बस स्टैंड पर दो बसों के बीच आने से परिचालक की मौत

खेरली थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने बैटरी चोरी के मामले में खुलासा करते हुऐ बताया, कि आरोपियों द्वारा पंचायत भवनों से चोरी करने के बाद बैटरियों को तोड़कर कबाड़ में बेच देते थे. जिसके लिए पहले गिरोह का सरगना रूपसिंह चोरी के बाद बैटरियों को खौंकर में अपने घर पर रखता था. जिसके बाद नगर के एक कबाड़ी फिरोज खान को फोन कर अपने घर बुला लेता और बैटरियों को मारुति वैन की सहायता से नगर ले जाया जाता था. जहां पर उसे तोड़कर बेच दिया जाता था.

खेरली (अलवर). कस्बा पुलिस ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से हो रही सोलर बैटरी और अन्य सामान की चोरी की वारदात का खुलासा किया पुलिस ने पंचायत भवनों में 160 से ज्यादा बैटरी चोरी के मामले का भी खुलासा किया है. आरोपी चोरी करने के लिए बोलेरो और मारुति कार इस्तेमाल करते थे.

पंचायत मुख्यालयों में चोरी का पर्दाफाश

थाना अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया, कि खौंकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद गुर्जर ने 3 दिसम्बर की रात को ग्राम पंचायत मुख्यालय खौंकर से 24 सौर उर्जा बैटरी, 2 ई-मित्र की बैटरी और 2 मेजपोटा सामान की चोरी का केस दर्ज कराया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुऐ कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अलवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.

सोमवार को मुखबीर की ओर से समीपवर्ती ग्राम खौंकर में स्थित कुएं के पास बैटरी चोरों के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर चार अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस की ओर से मामले में चारों लोगों से पूछताछ पर वारदात का खुलासा हुआ.

इस चोरी की वारदात में शामिल आरोपी रूपसिंह खटीक निवासी खौंकर, नाहरसिंह मीणा सौंखर, राहुल जाट नुरपूर, अजय खटीक खौंकर, सेवेन्द्र उर्फ कल्ला गुर्जर बेडावकी थाना हिण्डौन, फिरोज खां निवासी हरेरू थाना फलावदा यूपी, रवि कुमार शर्मा निवासी रसिया थाना नगर को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं और फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अलवर: बस स्टैंड पर दो बसों के बीच आने से परिचालक की मौत

खेरली थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने बैटरी चोरी के मामले में खुलासा करते हुऐ बताया, कि आरोपियों द्वारा पंचायत भवनों से चोरी करने के बाद बैटरियों को तोड़कर कबाड़ में बेच देते थे. जिसके लिए पहले गिरोह का सरगना रूपसिंह चोरी के बाद बैटरियों को खौंकर में अपने घर पर रखता था. जिसके बाद नगर के एक कबाड़ी फिरोज खान को फोन कर अपने घर बुला लेता और बैटरियों को मारुति वैन की सहायता से नगर ले जाया जाता था. जहां पर उसे तोड़कर बेच दिया जाता था.

Intro:बाईट---- थानाधिकारी सचिन कुमार शर्माBody:
खेरली. कस्बा पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से हो रही सोलर बैटरी व अन्य सामान की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सात जनों को गिरतार किया है। गिरतार शुदा लोगों ने नो पंचायत भवनों पर 160 से अधिक बैटरी चोरी के मामले का खुलासा किया है। आरोपित चोरी करने के लिए बोलेरो और मारुति कार का उपयोग करते थे। थाना अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया कि गत् दिनांक ४ दिसबर को खौंकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद गुर्जर ने ३ दिसबर की रात्रि ग्राम पंचायत मुयालय खौंकर से २४ सौर र्उाा बैटरी, २ ईमित्र की बैटरी व २ मेजपोटा आदि सामान को अज्ञात लोगो के द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुऐ कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अलवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण एवं लक्ष्मणगढ़ सीओ भूपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में खेरली थानाधिकारी के सहित एसआई भरतसिंह, एएसआई कांसम खां, एचसी हंसा रूलहक, कास्टेबल जगवीर, कैलाशचंद, सत्यप्रकाश, वृजपाल, सुनील, सुनील कुमार, लमीचंद, जान मोहमद, देवकी, कृष्ण कुमार, इमरान, बृजेश, दिलीप व कान्हाराम आदि की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गत् सोमवार को मुखबीर द्वारा समीपवर्ती ग्राम सौंखर में स्थित कुंऐ के पास उक्त बैटरी चोरो के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर चार अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। पुलिस द्वारा मामले में चारों लोगो से पूछताछ पर वारदात में शामिल आरोपित रूपसिंह खटीक निवासी सौंखर, नाहरसिंह मीणा सौंखर, राहुल जाट नुरपूर, अजय खटीक सौंखर, सेवेन्द्र उर्फ कल्ला गुर्जर बेडावकी थाना हिण्डौन, फिरोज खां निवासी हरेरू थाना फलावदा यूपी, रवि कुमार शर्मा निवासी रसिया थाना नगर को गिरतार किया गया। वहीं दो अन्य मुल्जिम हिण्डौन थाना क्षेत्र के ग्राम सहदकीका निवासी राजवीर गुर्जर व सौंकर ग्राम निवासी सचिन मीना अभी पुलिस गिरत से फरार है। पुलिस द्वारा मामले में आरोपितों के कब्जें से े23 सोलर बैटरी, चोरी के लिए उपयोग 9 पंचायत मुयालयों से चोरी का पर्दाफाश, सात जनें गिरतार
खेरली. कस्बा पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से हो रही सोलर बैटरी व अन्य सामान की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सात जनों को गिरतार किया है। गिरतार शुदा लोगों ने नो पंचायत भवनों पर 160 से अधिक बैटरी चोरी के मामले का खुलासा किया है। आरोपित चोरी करने के लिए बोलेरो और मारुति कार का उपयोग करते थे। थाना अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया कि गत् दिनांक ४ दिसबर को खौंकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद गुर्जर ने ३ दिसबर की रात्रि ग्राम पंचायत मुयालय खौंकर से २४ सौर र्उाा बैटरी, २ ईमित्र की बैटरी व २ मेजपोटा आदि सामान को अज्ञात लोगो के द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुऐ कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अलवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण एवं लक्ष्मणगढ़ सीओ भूपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में खेरली थानाधिकारी के सहित एसआई भरतसिंह, एएसआई कांसम खां, एचसी हंसा रूलहक, कास्टेबल जगवीर, कैलाशचंद, सत्यप्रकाश, वृजपाल, सुनील, सुनील कुमार, लमीचंद, जान मोहमद, देवकी, कृष्ण कुमार, इमरान, बृजेश, दिलीप व कान्हाराम आदि की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गत् सोमवार को मुखबीर द्वारा समीपवर्ती ग्राम सौंखर में स्थित कुंऐ के पास उक्त बैटरी चोरो के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर चार अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। पुलिस द्वारा मामले में चारों लोगो से पूछताछ पर वारदात में शामिल आरोपित रूपसिंह खटीक निवासी सौंखर, नाहरसिंह मीणा सौंखर, राहुल जाट नुरपूर, अजय खटीक सौंखर, सेवेन्द्र उर्फ कल्ला गुर्जर बेडावकी थाना हिण्डौन, फिरोज खां निवासी हरेरू थाना फलावदा यूपी, रवि कुमार शर्मा निवासी रसिया थाना नगर को गिरतार किया गया। वहीं दो अन्य मुल्जिम हिण्डौन थाना क्षेत्र के ग्राम सहदकीका निवासी राजवीर गुर्जर व सौंकर ग्राम निवासी सचिन मीना अभी पुलिस गिरत से फरार है। पुलिस द्वारा मामले में आरोपितों के कब्जें से े23 सोलर बैटरी, चोरी के लिए उपयोग में ली जाने वाली बोलेरो व मारूती वैन को बरामद किया गया है।
खेरली थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने पंचायत भवनों से हुई सोलर बैटरी चोरी के मामले में खुलासा करते हुऐ बताया कि आरोपियों द्वारा पंचायत भवनों से चोरी करने के बाद बैटरियों को तोड़कर कबाड़ में बेच देते थे। जिसके लिए पहले गिरोह का सरगना रूपसिंह चोरी के बाद बैटरियों को सौखर में अपने घर पर रखता था। जिसके बाद नगर के एक कबाड़ी फिरोज खान को फोन कर अपने घर बुला लेता और बैटरियों को मारुति वैन के द्वारा नगर ले जाया जाता था। जहां पर उनको तोड़कर लैंड धातू को बाजार भाव बेच देगा जो काफी महंगे दामों में बिकती थी। बाद में सभी आरोपी उन पैसों को आपस में बांट लेते थे। अलवर व दौसा जिले की नौ पंचायत मुयालयों से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।
सौखर में अपने घर पर रखता था। जिसके बाद नगर के एक कबाड़ी फिरोज खान को फोन कर अपने घर बुला लेता और बैटरियों को मारुति वैन के द्वारा नगर ले जाया जाता था। जहां पर उनको तोड़कर लैंड धातू को बाजार भाव बेच देगा जो काफी महंगे दामों में बिकती थी। बाद में सभी आरोपी उन पैसों को आपस में बांट लेते थे। अलवर व दौसा जिले की नौ पंचायत मुयालयों से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।




बाईट---- थानाधिकारी सचिन कुमार शर्मा

Conclusion:
खेरली. कस्बा पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से हो रही सोलर बैटरी व अन्य सामान की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सात जनों को गिरतार किया है। गिरतार शुदा लोगों ने नो पंचायत भवनों पर 160 से अधिक बैटरी चोरी के मामले का खुलासा किया है। आरोपित चोरी करने के लिए बोलेरो और मारुति कार का उपयोग करते थे। थाना अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया कि गत् दिनांक ४ दिसबर को खौंकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद गुर्जर ने ३ दिसबर की रात्रि ग्राम पंचायत मुयालय खौंकर से २४ सौर र्उाा बैटरी, २ ईमित्र की बैटरी व २ मेजपोटा आदि सामान को अज्ञात लोगो के द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुऐ कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अलवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण एवं लक्ष्मणगढ़ सीओ भूपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में खेरली थानाधिकारी के सहित एसआई भरतसिंह, एएसआई कांसम खां, एचसी हंसा रूलहक, कास्टेबल जगवीर, कैलाशचंद, सत्यप्रकाश, वृजपाल, सुनील, सुनील कुमार, लमीचंद, जान मोहमद, देवकी, कृष्ण कुमार, इमरान, बृजेश, दिलीप व कान्हाराम आदि की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गत् सोमवार को मुखबीर द्वारा समीपवर्ती ग्राम सौंखर में स्थित कुंऐ के पास उक्त बैटरी चोरो के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर चार अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। पुलिस द्वारा मामले में चारों लोगो से पूछताछ पर वारदात में शामिल आरोपित रूपसिंह खटीक निवासी सौंखर, नाहरसिंह मीणा सौंखर, राहुल जाट नुरपूर, अजय खटीक सौंखर, सेवेन्द्र उर्फ कल्ला गुर्जर बेडावकी थाना हिण्डौन, फिरोज खां निवासी हरेरू थाना फलावदा यूपी, रवि कुमार शर्मा निवासी रसिया थाना नगर को गिरतार किया गया। वहीं दो अन्य मुल्जिम हिण्डौन थाना क्षेत्र के ग्राम सहदकीका निवासी राजवीर गुर्जर व सौंकर ग्राम निवासी सचिन मीना अभी पुलिस गिरत से फरार है। पुलिस द्वारा मामले में आरोपितों के कब्जें से े23 सोलर बैटरी, चोरी के लिए उपयोग 9 पंचायत मुयालयों से चोरी का पर्दाफाश, सात जनें गिरतार
खेरली. कस्बा पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से हो रही सोलर बैटरी व अन्य सामान की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सात जनों को गिरतार किया है। गिरतार शुदा लोगों ने नो पंचायत भवनों पर 160 से अधिक बैटरी चोरी के मामले का खुलासा किया है। आरोपित चोरी करने के लिए बोलेरो और मारुति कार का उपयोग करते थे। थाना अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया कि गत् दिनांक ४ दिसबर को खौंकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद गुर्जर ने ३ दिसबर की रात्रि ग्राम पंचायत मुयालय खौंकर से २४ सौर र्उाा बैटरी, २ ईमित्र की बैटरी व २ मेजपोटा आदि सामान को अज्ञात लोगो के द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुऐ कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अलवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण एवं लक्ष्मणगढ़ सीओ भूपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में खेरली थानाधिकारी के सहित एसआई भरतसिंह, एएसआई कांसम खां, एचसी हंसा रूलहक, कास्टेबल जगवीर, कैलाशचंद, सत्यप्रकाश, वृजपाल, सुनील, सुनील कुमार, लमीचंद, जान मोहमद, देवकी, कृष्ण कुमार, इमरान, बृजेश, दिलीप व कान्हाराम आदि की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गत् सोमवार को मुखबीर द्वारा समीपवर्ती ग्राम सौंखर में स्थित कुंऐ के पास उक्त बैटरी चोरो के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर चार अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। पुलिस द्वारा मामले में चारों लोगो से पूछताछ पर वारदात में शामिल आरोपित रूपसिंह खटीक निवासी सौंखर, नाहरसिंह मीणा सौंखर, राहुल जाट नुरपूर, अजय खटीक सौंखर, सेवेन्द्र उर्फ कल्ला गुर्जर बेडावकी थाना हिण्डौन, फिरोज खां निवासी हरेरू थाना फलावदा यूपी, रवि कुमार शर्मा निवासी रसिया थाना नगर को गिरतार किया गया। वहीं दो अन्य मुल्जिम हिण्डौन थाना क्षेत्र के ग्राम सहदकीका निवासी राजवीर गुर्जर व सौंकर ग्राम निवासी सचिन मीना अभी पुलिस गिरत से फरार है। पुलिस द्वारा मामले में आरोपितों के कब्जें से े23 सोलर बैटरी, चोरी के लिए उपयोग में ली जाने वाली बोलेरो व मारूती वैन को बरामद किया गया है।
खेरली थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने पंचायत भवनों से हुई सोलर बैटरी चोरी के मामले में खुलासा करते हुऐ बताया कि आरोपियों द्वारा पंचायत भवनों से चोरी करने के बाद बैटरियों को तोड़कर कबाड़ में बेच देते थे। जिसके लिए पहले गिरोह का सरगना रूपसिंह चोरी के बाद बैटरियों को सौखर में अपने घर पर रखता था। जिसके बाद नगर के एक कबाड़ी फिरोज खान को फोन कर अपने घर बुला लेता और बैटरियों को मारुति वैन के द्वारा नगर ले जाया जाता था। जहां पर उनको तोड़कर लैंड धातू को बाजार भाव बेच देगा जो काफी महंगे दामों में बिकती थी। बाद में सभी आरोपी उन पैसों को आपस में बांट लेते थे। अलवर व दौसा जिले की नौ पंचायत मुयालयों से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।
सौखर में अपने घर पर रखता था। जिसके बाद नगर के एक कबाड़ी फिरोज खान को फोन कर अपने घर बुला लेता और बैटरियों को मारुति वैन के द्वारा नगर ले जाया जाता था। जहां पर उनको तोड़कर लैंड धातू को बाजार भाव बेच देगा जो काफी महंगे दामों में बिकती थी। बाद में सभी आरोपी उन पैसों को आपस में बांट लेते थे। अलवर व दौसा जिले की नौ पंचायत मुयालयों से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.