अलवर. एनसीआर में पटाखे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक है. अलवर में पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पटाखे बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके पास से बड़ी मात्रा में पटाखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि पटाखों की बिक्री पर सरकार की रोक है. आगामी दिनों में भी अगर कोई पटाखे बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस को शहर के मुख्य बाजार केडलगंज में पटाखे बिकने की सूचना मिली. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व योगेश सैनी नाम के व्यक्ति को पटाखे बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि योगेश सैनी शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में तिजारा फाटक का रहने वाला है. इसके बाद से 5 गत्ते के कार्टूनों में पटाखे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पटाखों के साथ योगेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया. उसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि पटाखे का और स्टॉक इसके पास हो सकता है. इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: पहले सीसीटीवी की बदली दिशा फिर दुकान में चोरी की वारदात
एनसीआर में आने वाले अलवर और भरतपुर में पटाखों की बिक्री व पटाखे चलाने पर रोक लगी हुई है लेकिन उसके बाद भी आए दिन पटाखे बिकने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि सरकार की पूरी तरह से पटाखा बिक्री पर रोक है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पटाखे बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी.