किशनगढ़बास (अलवर). टेलीफोन से सूचना के आधार पर किशनगढ़बास थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के इरादे से स्विफ्ट कार में घूम रहे शख्स हसीन अहमद को गिरफ्तार किया है. साथ ही तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
थानाधिकारी अजित सिंह ने बताया कि थाने में फोन आया कि ग्राम देवता में क्रेसर लीज के पास एक सफ़ेद स्विफ्ट डिज़ायर कार में कोई संदिग्ध घूम रहा है. जिस के पास हत्यार हो सकता है. सुचना के बाद तुरंत पुलिस ने कार्रवाई कर शख्स हसीन अहमद की तलाशी ली और उसके पास से एक देशी कट्टा (315 बोर) और जिंदा कारतूस (8 एमएम) भी बरामद किया है.
पढ़ेंः अलवर के किशनगढ़बास में 200 लीटर हथकढ़ शराब बरामद, 3 गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी के पास से मिले समानों का वैध लाइसेंस नहीं है और ना ही कार का उसके पास कोई भी कागजात है. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ थाने मे 3 मामले पहले से भी दर्ज बचाए जा रहे हैं.