ETV Bharat / state

Behrod Murder : युवक की हत्या के केस में 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार, हत्या कर पेड़ से लटका दी थी लाश - Behror crime news today

दो दिन पहले युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर हत्यारे ने आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के केस में 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
हत्या के केस में 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 8:04 PM IST

बहरोड़. पुलिस ने बहरोड़ में युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के मामले में खुलासा करते हुए तीन महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने पेड़ से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप दिया था. इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस केस का खुलासा कर दिया है. मामला बहरोड सदर थाना क्षेत्र का है जहां पर बहरोड के बड़ोद गांव में दो दिन पहले ओमवीर नाम के युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पेड़ से उतार कर मोर्चरी में रखवा दिया था.

वहीं मृतक की पत्नी की ओर से सदर थाने में परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे में ही मृतक सिकंदर के भाई, मां व अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. सदर थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी शांति देवी ने 10 अक्टूबर को हत्या का केस दर्ज कराया था. उसने आरोप लगाया था कि उसके पति सिकंदर व परिवार वालों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था. खाना खाने के बाद हम लोग सो गए थे. लेकिन अगली सुबह उसके पति का शव पेड़ से लटका मिला.

पढ़ें बेटी से रेप करने वाले पिता को सजा सुनाते हुए जज ने बाली वध का किया जिक्र, बताई अपराध की समानता

वहीं मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर अपने पति की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने 48 घंटे में ही खुलासा करते हुए आरोपी संजय कुमार, नेपाल सिंह, बाला देवी, निशिता, प्रिया को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

पढ़ें 4 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता पर लगे मारपीट के आरोप

बहरोड़. पुलिस ने बहरोड़ में युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के मामले में खुलासा करते हुए तीन महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने पेड़ से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप दिया था. इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस केस का खुलासा कर दिया है. मामला बहरोड सदर थाना क्षेत्र का है जहां पर बहरोड के बड़ोद गांव में दो दिन पहले ओमवीर नाम के युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पेड़ से उतार कर मोर्चरी में रखवा दिया था.

वहीं मृतक की पत्नी की ओर से सदर थाने में परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे में ही मृतक सिकंदर के भाई, मां व अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. सदर थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी शांति देवी ने 10 अक्टूबर को हत्या का केस दर्ज कराया था. उसने आरोप लगाया था कि उसके पति सिकंदर व परिवार वालों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था. खाना खाने के बाद हम लोग सो गए थे. लेकिन अगली सुबह उसके पति का शव पेड़ से लटका मिला.

पढ़ें बेटी से रेप करने वाले पिता को सजा सुनाते हुए जज ने बाली वध का किया जिक्र, बताई अपराध की समानता

वहीं मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर अपने पति की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने 48 घंटे में ही खुलासा करते हुए आरोपी संजय कुमार, नेपाल सिंह, बाला देवी, निशिता, प्रिया को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

पढ़ें 4 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता पर लगे मारपीट के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.