अलवर. जिले के तिजारा थाने के हेड कांस्टेबल तेज सिंह ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है, कि मृतक धनपत सिंह पुत्र लेख राम निवासी ग्रामपुर का रहने वाला था. जो मंगलवार को किसी काम से तिजारा आया हुआ था. मंगलवार शाम धनपत सिंह तिजारा डिपो के पास सड़क किनारे खड़ा हुआ था. तभी तेज गति में आ रही पिकअप चालक ने लापरवाही से चलाते हुए धनपत सिंह को टक्कर मार दी.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों और राहगीरों ने उसे पास के ही तिजारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan budget 2021 : विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं CM, देखें LIVE
जिसके शव को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां सुबह बुधवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है बुजुर्ग धनपत सिंह रिटायर्ड शिक्षक था.