भिवाड़ी (अलवर). जिले की फूलबाग थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से हरियाणा निर्मित 35 पेटी शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने मामले में गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, भिवाड़ी पुलिस को पिछले कई दिनों से अवैध शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी. इस पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी ने आदेश जारी कर अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. गुरुवार को फूलबाग थाना पुलिस को सूचना मिली की एक मारुति वैन से हरियाणा निर्मित देसी शराब भिवाड़ी लाई जा रही है.
पढ़ें- जयपुर में दिनदहाड़े 46 लाख रुपए लूटने का मामला, जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल 25 टीम
मामले की सूचना मिलते ही फूलबाग थाना पुलिस ने नीलम चौक पर नाकाबंदी करवा दी. इसी बीच पुलिस को एक वैन आती हुई दिखी, इसपर पुलिस ने वैन को रूकवाकर उसकी तलाशी ली. तलाशी में पुलिस को 33 पेटी हरियाणा निर्मित देसी शराब मिली. इसके बाद पुलिस ने चालक से कागज मांगे तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस वैन को थाने लेकर आ गई.
पुलिस पूछताछ में वैन चालक ने बताया कि वह शराब का भिवाड़ी के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता है. पुलिस ने मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया और 35 पेटी देसी शराब सहित वैन को जब्त कर लिया. वहीं, गिरफ्तार किया गया आरोपी एक निजी स्कूल संचालक बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.