ETV Bharat / state

मुण्डावर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : May 19, 2020, 10:07 PM IST

अलवर के मुण्डावर में लोगों के सामने पीने का पानी बड़ी समस्या बन चुका है. लोगों ने इस समस्या से अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. साथ ही ग्रामीणों ने कार्यवाहक एसडीएम अभिषेक खन्ना को ज्ञापन सौंपा और समस्या का समाधान करने की मांग की.

अलवर की खबर, rajasthan news
मुण्डावर में पानी की समस्या से लोग हो रहे परेशान

मुण्डावर (अलवर). लॉकडाउन में जरूरतमंदों के घरों में भोजन पहुंचा रहा उपखण्ड प्रशासन मुण्डावर कस्बे में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं करा पा रहा. लोग पानी को तरस रहे हैं. शारीरिक दूरी के नियमों को दरकिनार कर प्रतिदिन यहां बालिका स्कूल के पास हैंडपंप और पानी की टंकियों पर लोगों की लंबी कतार लगती है.

वहीं, इस समस्या की कई बार शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. हालांकि, जल निगम ट्यूबवेल ठीक कराने के दावे कर रहा है, पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कार्यवाहक एसडीएम अभिषेक खन्ना को ज्ञापन सौंपा.

अलवर की खबर, rajasthan news
मुण्डावर में पानी की समस्या से लोग हो रहे परेशान

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन से पानी की सप्लाई दो तीन दिन में केवल दस-पंद्रह मिनट के लिए हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव तिनकीरुडी में कुछ समय पहले लगाया नया ट्यूबवेल अभी शुरू नहीं हो सका है, जिससे पेयजल समस्या बनी हुई है. लॉकडाउन में पानी भरने के लिए लोगों को मजबूरन घर से निकलना पड़ता है. हैंडपंप से पानी लिया जा रहा है. लाइन में लगे लोग शारीरिक दूरी नहीं बना पाते.

प्रतिदिन लगती है लाइन-

कस्बा निवासी सुनील कौशिक ने बताया कि काफी परेशानी हो रही है. पानी के लिए घर से नहीं निकलना पड़ता था, अब प्रतिदिन लाइन लगानी पड़ती है. पेयजल आपूर्ति सही हो जाए तो परेशानी से निजात मिले. रामचरण गुप्ता ने बताया कि इस समय पानी की सबसे अधिक जरूरत है. इलाके में इसकी समस्या है. कस्बा निवासी 300 से 400 रुपए खर्च कर टैंकरों से पानी मंगा रहे हैं, अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. हरीश गुप्ता ने बताया कि पिछले करीब एक साल से पेयजल समस्या चली आ रही है, लेकिन पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है. अधिकारी खाना बांटने में लगे हैं, लेकिन पानी की किसी को चिंता नहीं है.

पढ़ें- अलवरः पानी की किल्लत से जूझ रहे लाखों लोग, जलदाय विभाग ने शुरू की टैंकर से सप्लाई

दूषित पानी की आपूर्ति-

कस्बा निवासी गिरधारी सैनी ने बताया कि कस्बे के कई मोहल्ले में दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों को छुटकारा नहीं मिला है. पाइप लाइन लीक होने से ये समस्या पैदा हुई है. जलदाय विभाग से अपील है की वह लीकेज प्वॉइंट को तलाश कर और उसे ठीक कराकर लोगों की परेशानी को दूर करे.

मुण्डावर (अलवर). लॉकडाउन में जरूरतमंदों के घरों में भोजन पहुंचा रहा उपखण्ड प्रशासन मुण्डावर कस्बे में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं करा पा रहा. लोग पानी को तरस रहे हैं. शारीरिक दूरी के नियमों को दरकिनार कर प्रतिदिन यहां बालिका स्कूल के पास हैंडपंप और पानी की टंकियों पर लोगों की लंबी कतार लगती है.

वहीं, इस समस्या की कई बार शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. हालांकि, जल निगम ट्यूबवेल ठीक कराने के दावे कर रहा है, पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कार्यवाहक एसडीएम अभिषेक खन्ना को ज्ञापन सौंपा.

अलवर की खबर, rajasthan news
मुण्डावर में पानी की समस्या से लोग हो रहे परेशान

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन से पानी की सप्लाई दो तीन दिन में केवल दस-पंद्रह मिनट के लिए हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव तिनकीरुडी में कुछ समय पहले लगाया नया ट्यूबवेल अभी शुरू नहीं हो सका है, जिससे पेयजल समस्या बनी हुई है. लॉकडाउन में पानी भरने के लिए लोगों को मजबूरन घर से निकलना पड़ता है. हैंडपंप से पानी लिया जा रहा है. लाइन में लगे लोग शारीरिक दूरी नहीं बना पाते.

प्रतिदिन लगती है लाइन-

कस्बा निवासी सुनील कौशिक ने बताया कि काफी परेशानी हो रही है. पानी के लिए घर से नहीं निकलना पड़ता था, अब प्रतिदिन लाइन लगानी पड़ती है. पेयजल आपूर्ति सही हो जाए तो परेशानी से निजात मिले. रामचरण गुप्ता ने बताया कि इस समय पानी की सबसे अधिक जरूरत है. इलाके में इसकी समस्या है. कस्बा निवासी 300 से 400 रुपए खर्च कर टैंकरों से पानी मंगा रहे हैं, अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. हरीश गुप्ता ने बताया कि पिछले करीब एक साल से पेयजल समस्या चली आ रही है, लेकिन पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है. अधिकारी खाना बांटने में लगे हैं, लेकिन पानी की किसी को चिंता नहीं है.

पढ़ें- अलवरः पानी की किल्लत से जूझ रहे लाखों लोग, जलदाय विभाग ने शुरू की टैंकर से सप्लाई

दूषित पानी की आपूर्ति-

कस्बा निवासी गिरधारी सैनी ने बताया कि कस्बे के कई मोहल्ले में दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों को छुटकारा नहीं मिला है. पाइप लाइन लीक होने से ये समस्या पैदा हुई है. जलदाय विभाग से अपील है की वह लीकेज प्वॉइंट को तलाश कर और उसे ठीक कराकर लोगों की परेशानी को दूर करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.