रामगढ़ (अलवर). कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 1 मई से निशुल्क टीकाकरण के अंतर्गत सीएचसी रामगढ़ पर टीकाकरण की सूचना मिलने के साथ ही सुबह 9 बजे से ही सीएचसी के बाहर महिला और युवक आने लगे. 11 बजे तक सीएचसी पर भीड़ को सोशल डिस्टेंस के साथ खड़ा होने को लेकर चिकित्सा स्टाफ की ओर से बार-बार समझाया गया. इसके बाद लोगों के नहीं मानने पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. हसन अली व्यवस्था बनाने के लिए रामगढ़ थाने में सूचना देकर पुलिस को बुलवाना पड़ा.
पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में वैक्सीन लगवाने के लिए लगी भीड़, थाना प्रभारी की समझाइश के बावजूद नहीं माने लोग
वहीं, 18 वर्ष से अधिक के युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा था. जिसपर टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से रजिस्ट्रेशन नंबर सिस्टम में शो नहीं कर रहा था. जिसके कारण 11:30 बजे बीसीएमओ अमित राठौड़ के आदेशानुसार ऑफलाइन रजिस्टर में एंट्री कर कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइल में देख उसके बाद कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्य किया गया.
बीसीएमओ अमित राठौड़ ने बताया कि सर्वर में प्रॉब्लम आने के कारण मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन सीएचसी के सिस्टम में शो नहीं कर रहा था. जिसके कारण लोगों की भीड़ लगती जा रही थी. इस समस्या का समाधान करने के लिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन नंबर को रजिस्टर में दर्ज कर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया.