ETV Bharat / state

अलवर: केंद्रीय कारागार में गैंगरेप के मामले में विचाराधीन बंदी की हुई मौत - Admitted to treatment for ill health

जिले के केंद्रीय कारागार में गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत बंद विचाराधीन कैदी की अलवर के सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

केंद्रीय कारागार में बंदी की मौत, Prisoner died in central prison
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 4:33 AM IST

अलवर. जिले के केंद्रीय कारागार में गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत बंद विचाराधीन कैदी की अलवर के सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

गैंगरेप के मामले में विचाराधीन बंदी की केंद्रीय कारागार में हुई मौत

अलवर के केंद्रीय कारागार में गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत बंद विचाराधीन बंदी अनिल की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने लगी. उसे उल्टी और चक्कर की शिकायत हुई थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने अनिल को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल स्थित बंदी वार्ड में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक का शव सामान्य अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी गई. जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ौदामेव पुलिस थाना अंतर्गत नंगली मेगा गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल पुत्र लखाराम और राजपूत को 26 मार्च 2016 को गैंगरेप और पॉक्सो के मामले में अलवर के केंद्रीय कारागार में दाखिल किया गया था. जिसकी मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई.

पढ़ें- जयपुर में रिकवरी एजेंट की हत्या का मामला: मिला CCTV फुटेज और जांच में सामने आई ये बात

वहीं, जब जेल के डॉक्टरों ने उसे चेक किया तो उसका बीपी लो था. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार देकर जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बता दें कि बुधवार को इस मामले में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होगी जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से अनिल के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जेल अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

अलवर. जिले के केंद्रीय कारागार में गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत बंद विचाराधीन कैदी की अलवर के सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

गैंगरेप के मामले में विचाराधीन बंदी की केंद्रीय कारागार में हुई मौत

अलवर के केंद्रीय कारागार में गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत बंद विचाराधीन बंदी अनिल की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने लगी. उसे उल्टी और चक्कर की शिकायत हुई थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने अनिल को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल स्थित बंदी वार्ड में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक का शव सामान्य अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी गई. जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ौदामेव पुलिस थाना अंतर्गत नंगली मेगा गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल पुत्र लखाराम और राजपूत को 26 मार्च 2016 को गैंगरेप और पॉक्सो के मामले में अलवर के केंद्रीय कारागार में दाखिल किया गया था. जिसकी मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई.

पढ़ें- जयपुर में रिकवरी एजेंट की हत्या का मामला: मिला CCTV फुटेज और जांच में सामने आई ये बात

वहीं, जब जेल के डॉक्टरों ने उसे चेक किया तो उसका बीपी लो था. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार देकर जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बता दें कि बुधवार को इस मामले में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होगी जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से अनिल के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जेल अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

Intro:अलवर
अलवर के केंद्रीय कारागार में गैंगरेप व पोस्को एक्ट के तहत बंद विचाराधीन कैदी की अलवर के सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होने के बाद बुधवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।


Body:अलवर के केंद्रीय कारागार में गैंगरेप व पोस्को एक्ट के तहत बंद विचाराधीन बंदी अनिल की मंगलवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने लगी। उसे उल्टी और चक्कर की शिकायत हुई। इस पर जेल प्रशासन ने अनिल को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल स्थित बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे व मृतक का शव सामान्य अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ौदामेव पुलिस थाना अंतर्गत नंगली मेगा गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल पुत्र लखाराम और राजपूत को 26 मार्च 2016 को गैंगरेप और पोस्ट के मामले में अलवर के केंद्रीय कारागार में दाखिल किया गया था। मंगलवार को सुबह के समय अचानक उसको उल्टी व चक्कर आने की शिकायत हुई। इस पर जेल के डॉक्टरों ने उसे चैक किया। तो उसका बीपी लो था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


Conclusion:जहां इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों व मानव अधिकार आयोग सहित सभी संबंधित सरकारी विभागों को दी। बुधवार को इस मामले में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होगी व मस्जिद की देखरेख में सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा अनिल के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जेल अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.