अलवर. राजस्थान के अलवर में पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया. अलवर पुलिस ने 551 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 24 हिस्ट्रीशीटर, 9 हार्डकोर, 22 स्टैंडिंग वारंट, 28 वारंटी, तीन टॉप 10 बदमाश व एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
जिले के 800 पुलिसकर्मियों के साथ 80 अलग-अलग टीमें गठित की गईं. पुलिस टीम ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान के दौरान की गई कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ के रूप में एक आदमी को गिरफ्तार कर 13 सीसी प्रतिबंधित सिरप बरामद की गई. अवैध शराब में 36 लोगों को गिरफ्तार कर 347 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, साथ ही जुए व सट्टे में 44 लोगों को गिरफ्तार कर 66 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. अवैध खनन में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 वाहन जप्त किए गए हैं. अवैध हथियार में 4 जनों को गिरफ्तार कर 4 देसी कट्टा बरामद किए गए हैं.
पढे़ं : Alwar Police Action : पुलिस ने 270 जगहों पर दबिश देकर 415 लोगों को पकड़ा, बानसूर से 54 गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि ऐसे अपराधियों को चिंहित करके गतिविधियों की जानकारी व निगरानी के लिए अलग-अलग टीमों के अपराधियों के ठिकानों पर दबिश एवं तलाशी के निर्देश दिए गए. जिले की समस्त टीमों ने पूरे जिले में 26 मार्च को दबिश देकर अपराधियों को घेरकर आपराधिक ठिकानों की सघन तलाशी ली गई. पुलिस टीमों के द्वारा की गई कार्यवाई के फलस्वरूप सक्रिय अपराधी जो अवांछित गतिविधियों में लिप्त रहते हैं.
इसके अलावा क्षेत्र वासियों में भय पैदा करते हैं, हार्डकोर अपराधियो उदघोषित अपराधी, स्थाई वारन्टी, भगौड़े, इनामी अपराधी, 173 (8) सीआरपीसी में वांछित अपराधी, हिस्ट्रीशीटर मुकदमों में वांछित अपराधी, मादक पदार्थों, अवैध हथियार, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधी पर आगे भी नजर रखी जाएगी. इस तरह की कार्रवाई से बदमाशों में भय व्याप्त होता है.