अलवर. शहर में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए समय-समय पर जिला प्रशासन की ओर से बाजारों के समय में बदलाव किया जाता रहा है. जहां सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किराना की दुकान सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहती है.
वहीं, शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रहता है. बावजूद इसके अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. जिसके चलते जिला प्रशासन के आदेशानुसार अब थोक विक्रेता रिटेलर विक्रेता को दुकान टू दुकान डिलीवरी करेंगे. जिसके बाद जनता अपने इलाके और कॉलोनियों की दुकानों से फोन, व्हाट्सएप, ईमेल के जरिए खरीद-फरोख्त करेंगे या फिर अपने कॉलोनी की दुकान पर जाकर ही सामान खरीद सकते हैं.
पढ़ें: पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा
इसके अलावा परचून का सामान रिटेलर और आम लोग बाजार से नहीं ले पाएंगे. उपखंड अधिकारी योगेश डागुर ने बताया कि रिटेलर ही आम उपभोक्ता को सामान विक्रय करेगा. रिटेलर को थोक विक्रेता से सामान खरीदने के लिए केवल आर्डर से ही सामान मंगवाना होगा. साथ ही अब रिटेलर दुकानदार को बाजार नहीं जाना पड़ेगा और उसकी दुकान पर ही थोक विक्रेता की ओर से सामान पहुंचा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने भीड़- भाड़ को नियंत्रित करने के लिए आदेश जारी किए हैं. सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ के थोक विक्रेता खाद्य पदार्थों की आपूर्ति अपने प्रतिष्ठान से नहीं करेंगे. वहीं, थोक विक्रेता खाद पदार्थ की आपूर्ति अनुमत समय अवधि में होम डिलीवरी के तर्ज पर शॉप टू शॉप करेंगे. उन्होंने कहा कि अब आम लोग अपनी कॉलोनी की दुकान से ही खाद पदार्थ का सामान खरीदेंगे.