अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को मालाखेड़ा के निकट ढाकपुरी गांव के रहने वाले 20 साल के विश्वेंद्र जाट को दुपहिया वाहन चोरी की घटना में गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से इसके पास से एक चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
बता दें कि जनवरी में विजेंद्र बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा गया था. जिसके बाद वह फरवरी माह में जेल से छूटा और जेल से छूटने पर बिजेंद्र ने अलवर शहर में बाइक चोरी दुबारा शुरु कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी से बाइक चोरी की और घटनाओं के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिससे और बाइक चोरी के मामले खुलने की संभावना है.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि विजेंद्र को एक दिन पहले ही नाकाबंदी में पकड़ा गया था. वह चोरी की बाइक पर घूम रहा था. इस दौरान पुलिस को पूछताछ में शक होने पर उसे गिरफ्तार किया गया. बाद में पता चला कि वह चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था. वहीं, पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया.
पढ़ें: डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला: पुलिस ने आरोपी महिला के पति को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
इसके बाद आरोपी पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उससे चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. पुलिस ने बताया कि विजेंद्र बाइक चोरी करने में माहिर है और इसके अलग-अलग थानों में बाइक चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं. अभी इसके अन्य साथी और चोरी की दूसरी वारदातों का पता लगाया जा रहा है.