बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के घीलोट ओधोगिक क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नीमराणा मोर्चरी में रखवा गया है. मौक पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना देर रात की है. दोनों बाइकें आमने-सामने से आ रही थी. तेज गति के कारण टक्कर हुई. जिससे बाइक चकनाचूर हो गई.
यह भी पढ़ें. Road Accident : जोधपुर में कार और ट्रोले में भीषण टक्कर, पिता सहित 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत
दुर्घटना में मृत युवक नानगवास नीमराणा का रहने वाला है. घायलों में दो लोग काठुवास नीमराणा और अन्य नानगवास के रहने वाले थे. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
दूसरी ओर जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे-25 पर एक भीषण सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. हादसा भांडू-नारनाडी निकट बीती देर रात साढ़े 11 बजे के करीब हुआ. जहां कार और ट्रोले में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पिता और एक पुत्र की अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में मौत हो गई.