अलवर. शहर के मुंडावर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम मंडावर कस्बे में ईंट से भरी ट्रॉली पलटने से हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसको राहगीरों की ओर से मुंडावर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां घायल को गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.
जिसपर पुलिस की ओर से मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. हेड कांस्टेबल शिवलाल ने बताया कि मृतक वीरेंद्र सिंह जाट निवासी नगला बावला का रहने वाला था. मृतक अपनी बाइक लेकर बावल कंपनी से काम कर वापस अपने घर लौट रहा था. तभी ईंट से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वह उसके नीचे दब गया.
पढ़ें: साइकिल सवार बुजुर्ग को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचला, इलाज के दौरान तोड़ा दम
जिसे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और उसे तत्काल मुंडावर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने घायल को अलवर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.