बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के मध्य बनी सरस दूध डेयरी पर दुग्ध, छाछ, दूध के अलावा ब्रेड बेचने वाले दुकानदार द्वारा एक्सपायरी डेट के सामान बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फोन से सूचना मिलने के बाद नीमराना तहसीलदार रविकान्त सिंह के आदेश पर एक बोगस ग्राहक भेजकर सत्यापन कराया. वहीं सत्यापन के बाद दुकान पर कार्रवाई के लिए पहुंचे तहसीलदार ने दुकान में रखा दही और ब्रेड एक्सपायरी डेट का होना पाया.
साथ ही दुकान में हाइवे की दुकान में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ(पैट्रोल) भी बेच रहा था. तहसीलदार के निर्देश पर शाहजहांपुर थाना पुलिस दुकानदार गूगलकोटा गांव निवासी अनिल सिंह चौहान पुत्र नत्थू सिंह को आपदा प्रबंधन कानून के अन्तर्गत गलत फायदा उठाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः 9 अप्रैल को शब-ए-बरात का त्योहार, घर में रहकर कोरोना से बचाव की दुआ करने की अपील
पुलिस ने दुकानदार पर एक्सपायरी डेट का सामान बेचने का भी मामला दर्ज किया है. एक्सपायरी डेट के सामान को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कराया. कार्रवाई के समय तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग के आदर्श राव, सिपाई कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे.