ETV Bharat / state

अलवर में फिर से मॉबलिंचिंग...गाय लेकर जा रहे लोगों पर हमला - तस्कर

अलवर में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां रामगढ़ मोड़ पर कथित गोरक्षकों ने दुधारू गाय लेकर जा रहे लोगों के साथ मारपीट की है. मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पिकअप पर लोड गाय
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 3:15 AM IST

अलवर. गोविंदगढ़ थाना इलाके में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां रामगढ़ मोड़ पर कथित गोरक्षकों ने दुधारू गाय लेकर जा रहे लोगों के साथ मारपीट की है. मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल भरतपुर जिले के जुरहेरा थाना क्षेत्र के सैसन गांव जा रहे रहीश खान, पिकअप चालक बनवारी और उसके साथी मामराज पर कथित गोरक्षकों ने शनिवार हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने पिकअप गाड़ी रुकवा ली और तीनों लोगों के साथ जमकर मारपीट की.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में आरोपी युवक तुषार सोलंकी (22) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके साथ मोजूद अन्य 4 लोगो के खिलाफ गोविन्दगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 3 दुधारू गाय और उनके 3 बछड़ेबरामद किए हैं.

एएसपी सुरेश खींची ने बताया कि जुरहैरा थानां क्षेत्र के सैसन गांव निवासी रहीश ओर इरशाद जयपुर में हटवाड़ा से गाय लेकर अपने गांव वापिस लौट रहे थे. गायों के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये में जयपुर से ही पिकअप गाड़ी किराए पर ली थी. इरशाद को जयपुर में ही रुकगया था. वह भैस खरीदकर दूसरे वाहन से आने की बात कही थी. जबकि गायों के साथ रहीश आया था.

एएसपी ने बताया कि पिकअप गाड़ी को बनवारी सैनी चला रहा था. बनवारी रात तक वापिस लौटने की वजह से अपने साथ मामराज को भी लेकर आया था. जालूकी मोड़ पर पैकअप गाड़ी का कुछ लोगो ने पीछा किया और आगे गोविन्दगढ़ में गोरक्षकों को सूचना दे दी थी. जैसे ही पिकअप गाड़ी गोविन्दगढ़ में पहुंची गोरक्षकों ने गाड़ी को रुकवा कर उनकी पिटाई शुरू कर दी. लेकिन बाजार का मामला होने के कारण लोगों ने उन्हें बचा लिया और कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिससे उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं. गाय जयपुर हटवाड़ा से खरीदी गई थी. उनके पास हटवाड़ा के रवन्ने भी मौजूद थे.

अलवर. गोविंदगढ़ थाना इलाके में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां रामगढ़ मोड़ पर कथित गोरक्षकों ने दुधारू गाय लेकर जा रहे लोगों के साथ मारपीट की है. मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल भरतपुर जिले के जुरहेरा थाना क्षेत्र के सैसन गांव जा रहे रहीश खान, पिकअप चालक बनवारी और उसके साथी मामराज पर कथित गोरक्षकों ने शनिवार हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने पिकअप गाड़ी रुकवा ली और तीनों लोगों के साथ जमकर मारपीट की.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में आरोपी युवक तुषार सोलंकी (22) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके साथ मोजूद अन्य 4 लोगो के खिलाफ गोविन्दगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 3 दुधारू गाय और उनके 3 बछड़ेबरामद किए हैं.

एएसपी सुरेश खींची ने बताया कि जुरहैरा थानां क्षेत्र के सैसन गांव निवासी रहीश ओर इरशाद जयपुर में हटवाड़ा से गाय लेकर अपने गांव वापिस लौट रहे थे. गायों के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये में जयपुर से ही पिकअप गाड़ी किराए पर ली थी. इरशाद को जयपुर में ही रुकगया था. वह भैस खरीदकर दूसरे वाहन से आने की बात कही थी. जबकि गायों के साथ रहीश आया था.

एएसपी ने बताया कि पिकअप गाड़ी को बनवारी सैनी चला रहा था. बनवारी रात तक वापिस लौटने की वजह से अपने साथ मामराज को भी लेकर आया था. जालूकी मोड़ पर पैकअप गाड़ी का कुछ लोगो ने पीछा किया और आगे गोविन्दगढ़ में गोरक्षकों को सूचना दे दी थी. जैसे ही पिकअप गाड़ी गोविन्दगढ़ में पहुंची गोरक्षकों ने गाड़ी को रुकवा कर उनकी पिटाई शुरू कर दी. लेकिन बाजार का मामला होने के कारण लोगों ने उन्हें बचा लिया और कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिससे उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं. गाय जयपुर हटवाड़ा से खरीदी गई थी. उनके पास हटवाड़ा के रवन्ने भी मौजूद थे.

Not...अलवर से 50 किलोमीटर दूर बाहर की खबर है इसलिए मेल पर भेजी है।

Folder name...alwar 30mar muslim goplak ki pitai, mob linching
अलवर... अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है ,। गोविन्दगढ़ कस्बे के रामगढ़ मोड़ पर गोरक्षकों ने दुधारू गाय लेकर भरतपुर जिले के जुरहेरा थाना क्षेत्र के सैसन गांव जा रहे गोपालक रहीश खान और पिकअप गाड़ी चालक बनवारी और उसके साथी मामराज के साथ गोरक्षकों ने पिकअप गाड़ी रुकवा कर जमकर मारपीट की।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पिटाई के आरोप में ययवक तुषार सोलंकी 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके साथ मोजूद अन्य 4 लोगो के खिलाफ गोविन्दगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 3 दुधारू गाय और उनके 3 बछड़े  बरामद कीये है ।

अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची ने बताया कि  जुरहैरा थानां क्षेत्र के सैसन गांव निवासी रहीश ओर इरशाद जयपुर में हटवाड़ा से गाय लेकर अपने गांव वापिस लौट रहे थे। गायो के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये में जयपुर से ही पिकअप गाड़ी किराए पर ली थी।  इरशाद जयपुर में ही रुकगया था और वह भैस खरीदकर दूसरे वाहन से आने की बात कही थीम जबकि गायो के साथ रहीश आया था। पिकअप गाड़ी को बनवारी सैनी चला रहा था , बनवारी रात तक वापिस लौटने की वजह से अपने साथ मामराज को भी लेकर आया था। जालूकी मोड़ पर पैकअप गाड़ी का कुछ लोगो ने पीछा किया और आगे गोविन्दगढ़ में गोरक्षकों को सूचना दे दी थी। जैसे ही पिकअप गाड़ी गोविन्दगढ़ में पहुँची गोरक्षकों ने गाड़ी को रुकवा कर उनकी पिटाई शुरू कर दी। लेकिन बाजार का मामला होने के कारण लोगो ने उन्हें बचा लिया और कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुँच गई जिससे उनकी जिंदगी बच गई, अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी।
उन्होंने बताया कि गाय जयपुर हटवाड़ा से खरीदी थी और उनके पास हटवाड़ा के रवन्ने भी मौजूद थे।
पुलिस ने पिटाई के आरोप में तुषार सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.