अलवर. जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत अलवर के सदर थाना पुलिस ने छठी मील चिकानी के पास से एक युवक को आर्म्स एक्ट में 315 बोर कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिसमें वह पिस्टल कहां से लेकर आया था और इसको लेकर किस वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था. वहीं, पुलिस की पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
बता दें कि सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक रूपचंद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक छठी मिल चिकानी के पास हथियार लेकर घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबीर के बताए अनुसार युवक को जैसे ही पकड़ने का प्रयास किया तो युवक पुलिस को देख कर वहां से भागने लगा. जिसपर पुलिस की ओर से आरोपी को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया.
पढ़ें: झालावाड़: अवैध बजरी का परिवहन करते 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, 2 लोग हुए गिरफ्तार
इसके बाद युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जुबेर खान बताया. जिसपर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा मिला. वहीं, युवक को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह पिस्टल कहां से लेकर आया और किस घटना को अंजाम देने के लिए यह पिस्टल लेकर घूम रहा था.